Advertisement

Airbag in Two Wheelers: अब बाइक-स्कूटर में भी एयरबैग, बना रही हैं ये दो कंपनियां!

Airbag in Scooter-Bike: दुनियाभर में हर साल लाखों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां देते हैं. जब से फोर व्हीलर में एयरबैग्स की सुविधा मिली है, तब से कुछ हदतक हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी कई हादसों में टू-व्हीलर्स चालक की जान चली जाती है.

अब दोपहिया वाहनों में भी मिलेगा Airbag का फीचर अब दोपहिया वाहनों में भी मिलेगा Airbag का फीचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • दोपहिया वाहन में फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा एयरबैग
  • अभी शुरुआती कॉन्सेप्ट पर Piaggio कंपनी कर रही है काम

दुनियाभर में हर साल लाखों लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां देते हैं. जब से फोर-व्हीलर में एयरबैग्स की सुविधा मिली है, तब से कुछ हदतक हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी कई हादसों में टू-व्हीलर्स चालक की जान चली जाती है. 

दरअसल, टू-व्लीहर हादसों में चालक की जान कैसे बचाई जाए, इसपर ऑटोमोबाइल्स कंपनियां लगातार काम कर रही हैं. अब टू-व्हीलर में एयरबैग की सुरक्षा देने की बात चल रही है. यानी कार की तरह जल्द ही बाइक और स्कूटर में भी एयरबैग (AirBag) का फीचर मिलेगा. 

Advertisement

ये दो कंपनियां एयरबैग पर कर रही हैं काम

स्कूटर और बाइक में एयरबैग फीचर्स पर Piaggio कंपनी काम कर रही है. कंपनी ने इसके लिए ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया कराने वाली कंपनी Autoliv (ऑटोलिव) के साथ एक समझौता किया है. जिसके बाद अब दोनों कंपनियों का कहना है कि वे साथ मिलकर दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग बनाने पर काम कर रही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Autoliv कंपनी एडवांस सिमुलेशन टूल के साथ इस एयरबैग के प्रारंभिक कॉन्सेप्ट को तैयार किया है. जिसका  क्रैश टेस्ट भी हो जा चुका है. वहीं Autoliv के साथ आने से अब इसे और बेहतर तरीके से पेश किए जाने की उम्मीद है. 

सेकंड में खुल जाएगा एयरबैग

खबरों की मानें तो एयरबैग को दोपहिया वाहन में फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा. एक्सीडेंट की स्थिति में यह एयरबैग पल छपकते ही ओपन हो जाएगा, जिस तरह से फोर-व्हीलर में होता है. जिससे हादसों में लोगों की जानें कम जाएंगी. 

Advertisement

ऑटोलिव के CEO और अध्यक्ष मिकेल ब्रैट ने कहा, 'ऑटोलिव अधिक जीवन बचाने और समाज के लिए विश्व स्तरीय जीवन रक्षक समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. टू-व्हीलर चालक की सेफ्टी के लिए हम ऐसे प्रोडक्ट डेवलेप कर रहे हैं जो और अधिक सुरक्षा देगी.' उन्होंने कहा कि साल 2030 तक हर वर्ष एक लाख लोगों की जान बचाने की दिशा में ही दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग तैयार किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement