Advertisement

योग गुरू रामदेव ने चलाई Defender और होने लगी चर्चा...! जानिए इस SUV में क्या है ख़ास

Land Rover Defender अपने ख़ास लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. ये एसयूवी दो अलग-अलग सीटिंग लेआउट के साथ आती है, इसमें 5 सीट्स और 8 सीट्स का विकल्प मिलता है.

योग गुरू बाबा रामदेव लैंड रोवर डिफेंडर चलाते हुए. योग गुरू बाबा रामदेव लैंड रोवर डिफेंडर चलाते हुए.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

योग गुरू और पतंजलि आयुर्वेद के फाउंडर रामदेव को हाल ही में लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी चलाते हुए देखा गया है. इंटरनेट पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है और इसी के साथ Land Rover Defender 130 की चर्चा ने भी जोर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि, ये वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार का है. सेडोना रेड कलर की इस एसयूवी को बाबा रामदेव खुद चला रहे हैं और उनके साथ इस कार में कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए हैं. इस एसयूवी पर रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगा है, इसका अर्थ है कि ये ब्रांड न्यू मॉडल है. 

Advertisement

बहरहाल, बात करते हैं इस SUV की, लैंड रोवर डिफेंडर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है. सबसे पहले बता दें कि, डिफेंडर तीन अलग-अलग मॉडल में आती है, जिसमें डिफेंडर 90, डिफेंडर 110 और डिफेंडर 130 शामिल हैं. यहां जो एसयूवी रामदेव चलाते हुए दिख रहे हैं वो डिफेंडर 130 मॉडल है. कंपनी ने इस एसयूवी को इसी साल फरवरी महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसकी कीमत तकरीबन 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Defender 130 में क्या है ख़ास: 

इस एसयूवी में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 399.4 Hp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके पावर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इंडियन मार्केट में उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर तकरीबन 201hp का पावर आउटपुट देता है. खैर दोनों एसयूवी की कीमत और इंजन क्षमता में काफी बड़ा अंतर भी है. यहां यह कंपैरिजन केवल आपको पावर आउटपुट समझने के लिए किया गया है. 

Advertisement

इंजन और माइलेज:

लैंड रोवर डिफेंडर डीजल इंजन के साथ भी आता है, जिसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 300 hp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है. दोनों इंजन की ख़ास बात ये है कि, इन्हें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है और ये 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस डिफेंडर तकरीबन 14 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. 


परफॉर्मेंस और रफ्तार:

इस एसयूवी की टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके केबिन में 11.4 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 3D सराउंड कैमरा, मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Defender 130 दो अलग-अलग सीटिंग लेआउट के साथ आती है, इसमें 5 सीट्स और 8 सीट्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी के लिए कस्टमाइजेशन की भी सुविधा देती है. ये एसयूवी एस, एसई, एचएसई, डायनमिक एसई वेरिएंट्स में आती है. इसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को जगह दी है, जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

बतौर स्टैंडर्ड Defender SE वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम, ट्वीव-स्पीड ट्रांसफर बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, एडॉप्टिव डायनमिक्स, टेर्रान रिस्पांस, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स, हिल लॉन्च असिस्ट, डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (DSC), लो ट्रैक्शन लॉन्च, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ETC), रोल स्टैबिलिटी कंट्रोल (RSC), कॉर्नर ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 20 इंच के अलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि. हालांकि 'S' वेरिएंट में 19 इंच का व्हील दिया गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement