Advertisement

दुनिया में बढ़ी बजाज टू-व्हीलर की मांग, हीरो को पछाड़कर बन गई नंबर वन

Two Wheeler Market: बजाज ऑटो ने पहली बार दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री के मामल में हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि घरेलू बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प अभी भी अव्वल है.

नंबर वन बनी बजाज ऑटो (फाइल फोटो) नंबर वन बनी बजाज ऑटो (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • कुल बिक्री में बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ा
  • पहली बार टॉप से फिसली हीरो मोटोकॉर्प

दोपहिया वाहनों (Two Wheelers) के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. लंबे समय से इस बाजार पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का एकछत्र राज रहा है. हालांकि अब बाजार की परिस्थितियां बदलने लगी हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि हीरो मोटोकॉर्प को पहले पायदान से हाथ धोना पड़ा है. यह काम किया है बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने, जो अब दोपहिया वाहन बाजार में नंबर वन बन गई है.

Advertisement

पहली बार हीरो मोटोकॉर्प टॉप से बेदखल

बजाज ऑटो ने नवंबर महीने में कुल 337,962 दोपहिया वाहनों की बिक्री की. इसके मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (Total Sale) 337,962 रही. ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री के मामले में किसी कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया हो.

घरेलू बिक्री में कायम है हीरो का दबदबा

हालांकि घरेलू बिक्री (Domestic Sale) के मामले में अभी भी हीरो मोटोकॉर्प अभी भी सबसे आगे है. घरेलू बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर महीने में 308,654 वाहनों की बिक्री. इसकी तुलना में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 144,953 रही है. कुल बिक्री के मामले में बजाज को यह बढ़त निर्यात के दम पर मिली है.

निर्यात पर ध्यान देने से बजाज ऑटो को हुआ फायदा

Advertisement

नवंबर महीने के दौरान बजाज ऑटो ने कुल प्रोडक्शन (Total Output) के 57 फीसदी हिस्से का निर्यात (Export) किया. निर्यात की इस तेजी ने कंपनी को घरेलू बिक्री में आई 23 फीसदी की गिरावट की भरपाई करने में मदद की. हीरो मोटोकॉर्प को निर्यात के बजाय घरेलू बिक्री पर अधिक ध्यान देने का घाटा उठाना पड़ रहा है. नवंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री में भी करीब 39 फीसदी की गिरावट आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement