Advertisement

नए अंदाज में लॉन्च हुई सस्ती Bajaj Pulsar 125, मिलते हैं एडवांस फीचर्स और कीमत है इतनी

Bajaj Pulsar 125 के इस नए कार्बन फाइबर एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे रेगुलर नियो मॉडल से अलग बनाता है। इस बाइक को दो अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ आती है।

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बजाज ऑटो ने आज अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar के नए कार्बन फाइबर एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल को दो अलग-अलग सीटिंग विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें सिंगल सीट और स्पिलिट सीट शामिल है. इसके सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,254 रुपये और स्पिलिट सीट वेरिएंट की कीमत 91,642 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. 

Advertisement

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कंपनी ने इसे कार्बन फाइबर थीम दिया है. नई Pulsar 125 के बॉडी पैनल पर कार्बन फाइबर ग्रॉफिक्स दिए गए हैं, जो कि फ्रंट फेंडर से लेकर टेल सेक्शन, बेली पैन, हेडलैंप काउल और फ्यूल टैंक तक फैला हुआ है. ग्रॉफिक्स और कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इस बाइक के मैकेनिज़्म इत्यादि में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. 

नई Pulsar 125 Carbon Fiber एडिशन में पहले की ही तरह 124.4cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.80 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है जो कि कुल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड और ब्लू शामिल हैं. 

Advertisement

इस बाइक को स्पोर्टी अपील देने के लिए कंपनी ने इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, साइड स्लंग एग्जॉस्ट, स्पलिट टाइप ग्रैब रेल दिए हैं. हाइलोजन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और LED टेल-लैंप को बेसिक ही रखा गया है ताकि बाइक की कीमत में ज्यादा इजाफा न हो. सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक्स के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिसटम का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है.

 

  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement