Advertisement

Bajaj की इस बाइक का धमाल, सिर्फ 6 महीने में बिकी 10000 यूनिट

बजाज ऑटो के Pulsar ब्रांड की एक बाइक बाजार में धमाल मचा रही है. तभी तो लॉन्च होने के बाद 6 महीने के अंदर ही इस बाइक की 10,000 यूनिट बिक चुकी हैं.

Pulsar 250 की 10,000 यूनिट सेल Pulsar 250 की 10,000 यूनिट सेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • सबसे तेजी से बिकने वाली 250cc बाइक
  • Bajaj Auto ने लॉन्च किए थे 2 वर्जन

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने Pulsar ब्रांड के पिछले साल एक नई बाइक लॉन्च की थी. मार्केट में इसे इतना पसंद किया गया कि 6 महीने से भी कम वक्त में इसकी 10,000 यूनिट बिक चुकी हैं.

सबसे तेजी से बिकने वाली 250cc बाइक

बजाज ने पिछले साल अक्टूबर में 250cc सेगमेंट में Pulsar 250 को लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में इस बाइक ने सबसे तेजी से 10,000 यूनिट की सेल का आंकड़ा पार किया है. इस सेगमेंट में Pulsar 250 का मुकाबला Suzuki Gixxer 250 Twins, KTM 250 Duke और Yamaha FZ 250 जैसी बाइक से है.

Advertisement

Bajaj ने लॉन्च किए थे 2 वर्जन

बजाज ने अक्टूबर में 250 सेगमेंट में पल्सर के दो मॉडल पेश किए थे. ये Pulsar N250 और Pulsar F250 हैं. इनकी तब कीमत क्रमश: 1.38 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये थी. अब इनकी एक्स-शोरूम प्राइस क्रमश: 1.44 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये है.

दमदार हैं दोनों Pulsar 250 बाइक

Pulsar 250 के दोनों ही मॉडल बेहद दमदार हैं. इनमें 249.07cc का ऑयल कूल्ड इंजन है. ये 24.5 PS की मैक्स पॉवर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. इनमें 5-स्पीड गियर बॉक्स आता है. बाकी इनमें एलईडी डीआरएल लाइट, गियर इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स भी हैं.

Bajaj Pulsar 250 की लॉन्च के वक्ज कंपनी ने इसे दो कलर Racing Red और Techno Grey में उतारा था. अब इसका एक और कलर Glossy Blue भी मार्केट में मौजूद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement