Advertisement

Bajaj Pulsar N125: स्टाइलिश लुक... कमाल फीचर्स! लॉन्च हुई नई बजाज पल्सर एन 125, कीमत है इतनी

Bajaj Pulsar N125 को कंपनी ने दो वेरिएंट एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क के साथ लॉन्च किया है. ये पल्सर रेंज की पहली बाइक है जो जो इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस है. ये सिस्टम बाइक को साइलेंट स्टार्ट करने की सुविधा देता है. ऐसी ही तकनीक आपको होंडा की मोटरसाइकिलों में भी देखने को मिलती है.

Bajaj Pulsar N125 Bike Launched in India. Bajaj Pulsar N125 Bike Launched in India.
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

Bajaj Pulsar N125 Price and Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद घरेलू बाजार में अपनी नई Bajaj Pulsar N125 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस किफायती बाइक की शुरुआती कीमत 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ एडवांस फीचर्स से लैस किया है. 

Advertisement

कैसी है नई Pulsar N125: 

नई पल्सर एन125 को कंपनी ने अर्बन-सेंट्रिक डिज़ाइन दिया है, इसे ख़ास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सिटी राइड को और बेहतर बनाता है. इसे नेक्ड स्ट्रीटफाइटर के तौर पर तैयार किया गया है जिसे ट्रेंडी ग्रॉफिक्स से सजाया गया है. इसके अलावा स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग पैनल्स इस बाइक के लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं.

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस बाइक में कंपनी ने 124.58 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का पावर-टू-वेट रेशियो काफी बेहतर है. जो बाइक को शानदार एक्सेलरेशन प्रदान करने में मदद करता है. ये बाइक पल्सर रेंज का पहला ऐसा मॉडल है जो इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस है. ये सिस्टम बाइ को साइलेंट स्टार्ट करने की सुविधा देता है. ऐसी ही तकनीक आपको होंडा की मोटरसाइकिलों में भी देखने को मिलती है.

Advertisement

इस बाइक का कुल वजन 125 किग्रा है और इसके सीट की हाइट 795 मिमी है जो छोटे कद के लोगों के लिए भी आरामदायक राइडिंग पोजिशन देता है. इस बाइक में 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है.


मिलते हैं ये फीचर्स:

Pulsar N125 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क शामिल है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. जिससे यूजर बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है. बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

कलर ऑप्शन:

नई पल्सर को कंपनी ने कई वाइब्रेंट कलर में पेश किया है. इसका एलईडी डिस्क ब्लूटूथ वैरिएंट एबोनी ब्लैक और पर्पल फ्यूरी, एबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे और सिट्रस रश कलर में आता है. वहीं एलईडी डिस्क वैरिएंट पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कैरेबियन ब्लू, कॉकटेल वाइन रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement