Advertisement

कम खर्च में जबरदस्त परफॉर्मेंस! 150-160cc की सबसे सस्ती बाइक्स, शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपये

TVS Apache और Bajaj Pulsar जैसे मॉडल इस सेग्मेंट में ख़ासे लोकप्रिय हैं. इसके अलावा Hero Xtreme 160R को सेग्मेंट की सबसे फास्ट बाइक के तौर पर जाना जाता है, ये मोटरसाइकिल महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Cheapest 150-160cc Bikes Cheapest 150-160cc Bikes
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

Cheapest 150-160cc Bikes: इंडियन मार्केट में 150cc सेग्मेंट की बाइक्स की खूब डिमांड है. कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ ही इस सेग्मेंट की बाइक्स परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती हैं. यदि आप भी 150-160cc की बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये ऑर्टिकल आपके लिए मुफीद साबित होगा. आज हम आपको इस सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें आपको संक्षिप्त में इन बाइक्स के इंजन, फीचर्स और कीमत सहित तमाम जानकारियां दे रहैं. अच्छी बात ये है कि इस सूचि में शामिल सबसे सस्ती बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.05 लाख रुपये है. तो आइय एक नज़र डालते हैं देश की सबसे सस्ती 150cc की बाइक्स पर- 

Advertisement

1)- Bajaj Pulsar 150: 1,04,448 रुपये

बजाज ऑटो जल्द ही बाजार में अपनी Pulsar 150 के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. खैर, इसके मौजुदा मॉडल में कंपनी ने 149.50 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 14PS  की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Bajaj Pulsar 150

इसकी कीमत 1,04,448 रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. ये बाइक कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट्स, नियॉन, टीडी और एसडी ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने हाइलोजन हेडलाइट के साथ 'वूल्फ आई' शेप पाइलट लैंप दिए हैं. इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्विच इस बाइक को थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं. फ्रंट में टेलोस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्वीन शॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

Advertisement

फ्यूल टैंक: 15 लीटर
कुल वजन: 148-150 किग्रा

2)- Honda Unicorn: 1.05 लाख रुपये 

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की तरफ से पेश की जाने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.05 लाख रुपये है. केवल एक सिंगल वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाली इस बाइक में कंपनी ने 162.7cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Honda Unicorn

इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. हालांकि इसमें कोई ख़ास फैंसी फीचर्स नहीं मिलते हैं, कम्युटर सेग्मेंट के हिसाब से इसमें आपको साधारण डीसी बल्ब हेडलाइट, एनालॉग कंसोल, राउंड शेप स्पीडोमीटर जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं. इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. 

फ्यूल टैंक: 13 लीटर
वजन: 140 किग्रा

3)- Yamaha FZ-Fi V3: 1,13,700 रुपये

स्पोर्ट बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर यामहा भी इस सेग्मेंट में अपनी ख़ास बाइक FZ-Fi V3 की बिक्री करती है. एफजी सीरीज़ की एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 1,13,700 रुपये से शुरू होती है. ये बाइक कुल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू शामिल हैं.

Yamaha FZ-Fi V3

इस बाइक में कंपनी ने 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 12.4PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. सिंगल चैनल ABS से लैस ये बाइक युवाओं के बीच ख़ासी लोकप्रिय है.

Advertisement

फ्यूल टैंक: 13 लीटर
कुल वजन: 135 किग्रा

4)- TVS Apache RTR 160: 1,17,790 रुपये

टीवीएस मोटर की अपाचे सीरीज इस सेग्मेंट में ख़ासी लोकप्रिय है, इस सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 2वी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी कीमत 1,17,790 रुपये से लेकर 1,24,590 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 16.04PS की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

TVS Apache RTR 160

इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. फीचर्स के तौर पर इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, अलग-अलग राइडिंग मोड्स जैसे- स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलते हैं. इसमें सेग्मेंट फर्स्ट वॉयस एसिस्ट तकनीक भी मिलती है. कंपनी की ख़ास SmartXonnect टेक्नोलॉजी आपको बाइक से स्मार्टफोन कनेक्ट करने की भी सुविधा प्रदान करता है. सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं. 

फ्यूल टैंक: 12 लीटर
कुल वजन: 137-138 किग्रा

5)- Hero Xtreme 160R: 1,18,616 रुपये

हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक एक्सट्रीम 160 आर भी इस सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की कीमत 1,18,616 रुपये से शुरू होकर 1,29,738 रुपये जाती है. ये बाइक सिंगल डिस्क, डबल-डिस्क और स्टील्थ एडिशन में आती है, और इनकी कीमत अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार भिन्न है.

Advertisement
Hero Xtreme 160R

कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, ये बाइक महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्ट बाइक बनाती है. फीचर्स के तौर पर इस बाइक में LED लाइटिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

फ्यूल टैंक: 12 लीटर
कुल वजन: 139.5 किग्रा

नोट: यहां पर सभी बाइक्स की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है. देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्नता संभव है। 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement