Advertisement

टाटा और महिंद्रा को टक्कर देगी ये चीनी कंपनी, इस दिन लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार

भारत में लॉन्च होने वाली BYD की Atto3 विदेशी मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि नई कार में कुछ और कलर जोड़े जाएंगे. अगर Atto3 की प्राइस की बात करें, तो ये 25 से 30 लाख रुपये के रेंज में आ सकती है. BYD भारत में कार नहीं बनाएगी.

BYD भारत में लॉन्च करेगी अपनी दूसरी कार. BYD भारत में लॉन्च करेगी अपनी दूसरी कार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारत में अपना कारोबार तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी अगले हफ्ते भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी मार्केट में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश में है. इसलिए कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए 11 अक्टूबर को नई इलेक्ट्रिक व्हीकल BYD Atto3 लॉन्च करने जा रही है. कहा जा रहा है कि BYD टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी (Nexon EV), हुंडई की कोना ईवी (Hyundai Kona EV) और  महिंद्रा की XUV400 को टक्कर देगी.  

Advertisement

विदेशी मार्केट में हो रही है बिक्री

भारत में लॉन्च होने वाली BYD की Atto3 विदेशी मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि नई कार में कुछ और कलर जोड़े जाएंगे. अगर Atto3 की प्राइस बात करें, तो ये 25 से 30 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. टाटा नेक्सन ईवी और हु़डई ईवी के मुकाबले BYD Atto3 की कीमत अधिक है. लेकिन कहा जा रहा है कि BYD की नई कार इस कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी.

भारत में होगी असेंबल

BYD भारत में कार नहीं बनाएगी बल्कि ये व्हीकल्स के पार्ट्स को इंपोर्ट कर यहां असेंबल करेगी. कंपनी अपनी नई कार की डिलीवरी अगले साल शुरू करेगी. BYD फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में अपनी कार Atto3 को बेचती है.

कैसा हो सकता है बैटरी पैक?

Advertisement

दूसरे देशों के मार्केट में कंपनी की ये कार दो बैट्री पैक ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 49.92 kWh और 60.48 kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि 49.92 kWh के बैट्री पैक के साथ कार 345 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं, 60.48 kWh के बैटरी पैक से साथ कार की रेंज 420 किलोमीटर हो सकती है.उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में लॉन्च होने वाली Atto3 में भी यही बैट्री पैक मिलेंगे. हालांकि, BYD ने अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा है.

BYD की कार का रिकॉर्ड

चीनी कंपनी BYD ने कुछ महीने पहले इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 को लॉन्च किया था. इस कार ने मुंबई से दिल्ली तक सफर तय करके रिकॉर्ड बना दिया था. कंपनी ने दावा किया था कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार द्वारा तय की जाने वाली ये सबसे अधिक दूरी है. MPV BYD e6 ने छह दिन में दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया था. BYD साल 2007 से ही भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी ने डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी उतरने का फैसला किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement