Advertisement

Car subscription: बिना खरीदे...हर महीने बदलें नई कार, कभी क्रेटा, कभी ब्रेजा तो कभी Honda Amaze

Car Subscription: देश की लगभग सभी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां Car Subscription Plan पेश कर रही हैं. कंपनियां एक महीने से 48 महीने तक के लिए Subscription पर कार दे रही है. एक तरह से आप बिना कार खरीदे सीधे कंपनी से किराये पर लेकर चला सकते हैं. 

हर महीने किराये पर कंपनी से लें कार हर महीने किराये पर कंपनी से लें कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

आप चाहें तो हर महीने गाड़ी बदल सकते हैं. आप चाहें तो हर महीने अलग-अलग कंपनी की कार अपने घर ला सकते हैं, वो भी बिना खरीदे. आप अपनी सुविधा के मुताबिक Subscription Plan को चुन सकते हैं.

इसके लिए देश की लगभग सभी ऑटोमोबाइल्स कंपनियां Car Subscription Plan पेश कर रही हैं. कंपनियां एक महीने से 48 महीने तक के लिए Subscription पर कार दे रही है. एक तरह से आप बिना कार खरीदे सीधे कंपनी से किराये पर लेकर चला सकते हैं. 

Advertisement

केवल किराये पर चलाएं कार 

अगर आपको एक महीने के लिए कार चाहिए तो भी यह विकल्प उपलब्ध है. Subscription प्लान का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए आपको कोई डाउन पेमेंट नहीं करना होगा. साथ ही कोई EMI नहीं भरनी होगी. केवल हर महीने Subscription Fee चुकाना है और सफर करना है. इस स्कीम का लाभ उठाकर आप 6 महीने में 6 अलग-अलग कारें किराये पर लेकर चला सकते हैं. आपको केवल हर महीने Subscription Fee का भुगतान करना है. 
 
अगर आप चार साल के लिए Hyundai Santro किराये पर लेते हैं तो आपको हर महीने केवल 15,850 रुपये का प्रीमियम भुगतान करना होगा. वहीं अगर आप इसे खरीदते हैं तो चार साल तक कम से कम 14,193 रुपये की EMI भरनी होगी. साथ ही 27,025 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा.

Advertisement

Subscription प्लान चुनने पर ग्राहक को हर महीने केवल किराया भरना होगा. इसके अलावा को चार्ज नहीं लगेगा. Subscription प्लान को कभी भी आगे बढ़वा सकते हैं. समय पूरा होने के बाद कंपनी खुद गाड़ी लेकर चली जाएगी. उसके बाद आप दूसरी गाड़ी Subscription पर ले सकते हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो अक्सर जॉब के सिलसिले में एक-दो साल के लिए बाहर से आते हैं. 

अगर आप भी Subscription पर कार लेकर चलाना चाहते हैं तो इनमें से चुन सकते हैं. 

Hyundai Santro
एक महीने के लिए 27,399 रुपये
दो महीने के लिए 26,799 रुपये 
6 महीने के लिए 21,999 रुपये 
एक साल के लिए 21,099 रुपये 
दो साल के लिए 20,099 रुपये 
चार साल के लिए 15,850 रुपये


Hyundai Creta
एक महीने के लिए 43,499 रुपये
दो महीने के लिए 42999 रुपये 
6 महीने के लिए 36,599 रुपये 
12 महीने के लिए 35,999 रुपये 
24 महीने के लिए 35,099 रुपये


मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) (डीजल)
एक महीने के लिए 33,899 रुपये
दो महीने के लिए 33,299 रुपये 
6 महीने के लिए 28,099 रुपये 
12 महीने के लिए 27,699 रुपये 
24 महीने के लिए  26,699 रुपये 
48 महीने के लिए 17,875 रुपये 

Mahindra Scorpio 
एक महीने के लिए 41,099 रुपये
दो महीने के लिए 40,699 रुपये 
6 महीने के लिए 34,799 रुपये 
12 महीने के लिए 33,899 रुपये 
24 महीने के लिए  32,999 रुपये 

Advertisement

Honda Amaze 
एक महीने के लिए 27,599 रुपये
दो महीने के लिए 26,999 रुपये 
6 महीने के लिए 22,499 रुपये 
12 महीने के लिए 21,599 रुपये 
24 महीने के लिए  20,599 रुपये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement