Advertisement

ट्रेनिंग के दौरान बन जाता है चीता, अब पीठ से इस शख्स ने खींच दी 1100 किलो की कार

क्या आपने कभी किसी को बिना कुछ बांधे सिर्फ पीठ से चिपकाकर यानी कंधे की हड्डी के बीच डोरी फंसाकर 1,100 किलोग्राम की कार खींचते देखा है? अगर नहीं तो फिर ये खबर आपको पक्का हैरान करने वाली है...

पीठ से चिपकाकर खींच दी 1100 किलो की कार (Photo : Reuters) पीठ से चिपकाकर खींच दी 1100 किलो की कार (Photo : Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा
  • शोल्डर ब्लेड से तोड़ी 82 बीयर कैन

आपने दांतों या चोटी से लोगों को भारी भरकम कार या ट्रक खींचने के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कुछ देखा है जहां एक इंसान अपने कंधों की हड्डी (Shoulder Blades) से 1,100 किलो की कार खींच दे. अगर नहीं तो फिर आप इस खबर को पढ़ने के बाद हतप्रभ हो जाने वाले हैं...

Cuba देश की है ये घटना

रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक क्यूबा के रहने वाले क्रिस्टियन इमैनुअल कैस्टेलानोस (Christian Enmanuel Castellanos) इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं, वो भी संगीत या किसी स्पोर्ट में रिकॉर्ड बनाने की वजह से नहीं, बल्कि अपने शोल्डर ब्लेड्स की वजह से. उनके शोल्डर ब्लेड (कंधे की हड्डी) इतने फ्लैक्सिबल हैं कि वो इससे Renault की एक पूरी 1,100 किलो की कार खींच लेते हैं.

Advertisement

तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिस्टियन अभी महज 22 साल के हैं. उनका दावा है कि उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने अपने होम टाउन में 1100 किलो की एक कार को 25 मीटर तक अपने शोल्डर ब्लेड से खींचा है.

शोल्डर ब्लेड से तोड़ी 82 बीयर कैन

क्रिस्टियन का इस साल की शुरुआत में एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) तोड़ने का दावा है, जिसमें उन्होंने अपने शोल्डर ब्लेड से एक मिनट में 82 बीयर कैन क्रश की थी, जबकि इससे पहले 14 कैन क्रश करने का ही रिकॉर्ड था.

क्रिस्टियन के बारे में एक स्थानीय पत्रकार फेलिक्स सुआरे ज का कहना है कि वो शोल्डर ब्लेड की फ्लैक्सिबिलिटी और ताकत से जुड़े सभी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करना चाहते हैं. रॉयटर्स ने क्रिस्टियन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने शोल्डर ब्लेड की एक्सरसाइज के दौरान बिल्कुल चीते की तरह चलते हुए दिखाई देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement