Advertisement

CITROEN ने कर दिया धमाका! 7.99 लाख रुपये में लॉन्च की कूपे-स्टाइल एसयूवी BASALT, टाटा कर्व से मुकाबला

Citroen Basalt को कंपनी ने महज 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो आगामी 31 अक्टूबर तक बुक किए गए वाहनों पर ही लागू होगा. यानी भविष्य में कंपनी इस एसयूवी की कीमत में इजाफा कर सकती है. लेकिन सिट्रॉयन ने अपने इस एसयूवी को बेहद ही किफायती कीमत में लॉन्च कर टाटा मोटर्स पर एक प्रेशर जरूर बना दिया है.

Citroen Basalt launched in India Citroen Basalt launched in India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

Citroen Basalt launched Price and Features: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Citroen Basalt को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. सिट्रॉयन ने अपनी इस नई एसयूवी को महज 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्मय से महज 11,001 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. बता दें कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो आगामी 31 अक्टूबर तक बुक किए गए वाहनों पर ही लागू होगा. यानी भविष्य में कंपनी इस एसयूवी की कीमत में इजाफा कर सकती है.

Advertisement

कैसी है Citroen Basalt:

बता दें कि, Basalt कंपनी के सी3 एयरक्रॉस मॉडल से ही प्रेरित है. इसका फ्रंट फेस काफी हद तक एयरक्रॉस से ही मिलता जुलता है. हालांकि इसमें स्लोपी रूफलाइन दिया गया है जो इसे कूपे-बॉडी स्टाइल देता है. इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, LED टेल लैंप और चंकी डुअल-टोन रियर बंपर दिया गया है. इसे 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड शामिल हैं. व्हाइट और कलर ऑप्शन के साथ कंट्रास्ट ब्लैक रूफ भी मिलता है.


पावर और परफॉर्मेंस:

Basalt को कंपनी ने केवल दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इस एसयूवी में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 110hp की पावर जेनरेट करता है. इस टर्बो इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

Advertisement

केबिन और फीचर्स:

Basalt के केबिन को काफी हद तक प्रीमियम बनाने की कोशिश की कई है. हालांकि इसका डैशबोर्ड C3 Aircross जैसा ही है. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिटस्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

कंपनी ने इसमें कुछ मामूली बदलाव कर इसे बसाल्ट के साथ पेश किया है. इसमें पिछली सीट के लिए एड्जेस्टेबल थाई सपोर्ट भी मिलता है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

इनसे है मुकाबला: 

बता दें कि, सिट्रॉयन ने केवल अभी बेस मॉडल की कीमत का ऐलान किया है. आने वाले समय में कंपनी इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा करेगी. फौरी तौर पर देखें तो ये एसयूवी इंडियन मार्केट में सीधे टाटा कर्व को टक्कर देगी. जिसकी कीमतों का ऐलान आगामी 2 सितंबर को होने वाला है. लेकिन सिट्रॉयन ने अपने इस एसयूवी को बेहद ही किफायती कीमत में लॉन्च कर टाटा मोटर्स पर एक प्रेशर जरूर बना दिया है. बता दें कि, इस समय टाटा नेक्सॉन जो कि टाटा की दूसरी सबसे किफायती एसयूवी है उसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement