Advertisement

दिल्ली में महंगी हो सकती हैं ये गाड़ियां, बढ़ने जा रहा रोड टैक्स!

Delhi road tax: देश के सबसे बड़े वाहन बाजार दिल्ली में आने वाले दिनों में कुछ खास किस्म की गाड़ियों के दाम बढ़ सकते हैं. इसकी वजह इन गाड़ियों पर रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी चल रही है. पढ़ें ये खबर...

कार से लेकर एसयूवी तक शामिल कार से लेकर एसयूवी तक शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • पर्सनल व्हीकल पर अभी 12.5% तक रोड टैक्स
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

अगर आपका गाड़ी लेने का प्लान है तो जल्द से जल्द पूरा कर लेना बढ़िया रहेगा, क्योंकि आने वाले दिनों में दिल्ली में कुछ कैटेगरी की गाड़ियां महंगी हो सकती हैं. दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने इन गाड़ियों पर रोड टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है.

कार से लेकर एसयूवी तक शामिल
न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें कार, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इन गाड़ियों की कीमत बढ़ सकती है.

Advertisement

वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव
परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने का ये प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है, इस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद फिर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इस पर विस्तार से योजना बनाएगा. विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न कर और शुल्क से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

टैक्स में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से
अभी दिल्ली में निजी वाहनों पर 4% से 12.5% तक रोड टैक्स लगता है. वहीं यदि कार किसी कंपनी के नाम पर ली जाती है तो ये बढ़कर 25% तक हो जाता है. ये गाड़ी के मॉडल, फ्यूल टाइप और प्राइस रेंज के हिसाब से तय होता है. अगर रोड टैक्स में बढ़ोतरी होती है तो वह भी इन्हीं आधार पर होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement