Advertisement

Festive Car Offer: साढ़े 3 लाख से कम कीमत में खरीदें ये कार, माइलेज 22 KM/L

अगर आपका बजट कम है और छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Datsun redi-Go पर मिल रही छूट का लाभ उठा सकते हैं. Datsun India की ओर से फेस्टिव सीजन में इस कार पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कंपनी का यह ऑफर फेस्टिव सीजन या फिर स्टॉक खत्म होने तक है. 

कम कीमत में माइलेज वाली कार कम कीमत में माइलेज वाली कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • Datsun redi-Go पर फेस्टिव सीजन में भारी छूट
  • डैटसन रेडी-गो की एक्स-शोरूम कीमत 3.83 लाख रुपये

अगर आपका बजट कम है और छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Datsun redi-Go पर मिल रही छूट का लाभ उठा सकते हैं. Datsun India की ओर से फेस्टिव सीजन में इस कार पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. कंपनी का यह ऑफर फेस्टिव सीजन या फिर स्टॉक खत्म होने तक है. 

कंपनी अपनी पॉपुलर redi-GO कार पर 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है. जिसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप डैटसन की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है.  

Advertisement

डैटसन रेडी-गो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.83 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 4.95 लाख रुपये है. इसकी बेस मॉडल का दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 4,20,140 रुपये है, जिसे आप इस फेस्टिव सीजन के दौरान सभी डिस्काउंट के बाद 4 लाख से कम कीमत में घर ले जा सकते हैं. 

Datsun redi-GO में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 54bhp की पावर के साथ 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका 1.0 लीटर का 69bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. माइलेज के मामले में यह बेहतरीन कारों में से एक है. कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. 

 डैटसन रेडी-गो में 14 इंच के व्हील के साथ L-शेप डीआरएल, क्रोम ग्रिल और स्लीक हेडलैंप मिलते हैं. केबिन के अंदर एंटरटेनमेंट के लिए 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. सेफ्टी के लिए दो एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी डैटसन गो और Datsun GO Plus पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement