
दिल्ली में पहला प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) चालू कर दिया गया है. राजधानी में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को गली-मोहल्लों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल नवंबर में सिंगल-विंडो फैसिलिटी शुरू की थी. इसी फैसिलिटी के माध्यम से ये चार्जिेग स्टेशन शुरू किया गया है.
दक्षिण दिल्ली में लगा ये चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली सरकार ने पहला प्राइवेट चार्जिंग स्टेशन दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में इंस्टॉल किया है. ये स्टेशन वहां स्थित डीडीए फ्लैट्स में लगाया गया है. इस तरह का दूसरा प्राइवेट ईवी चार्जिंग स्टेशन सरकार ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में लगाया है.
इसे भी पढ़ें : घर पर 2,500 में EV Charger लगवाने के लिए कैसे करें एप्लाई, जानिए बस 5 पॉइंट में
मिल रही 6000 रुपये की सब्सिडी
दिल्ली सरकार ने नवंबर में घर, दुकान, मॉल, रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, कॉ लेज वगैरह में हर एक EV Charging Point के लिए 6,000 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी. ये सब्सिडी शुरुआती 30,000 चार्जिंग पॉइंट के लिए दी जानी है. इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है और सरकार ने इसकी प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया है. जिससे ग्राहक फोन या ‘गूगल फॉर्म’ की तरह महज एक फॉर्म भरकर इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद एक EV Charger की शुरुआती लागत आम आदमी को 2,500 रुपये पड़ेगी. इसे अपने घर के बाहर लगवाने के लिए कैसे एप्लाई करना है, उसे आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं.
कितना आएगा बिजली बिल?
अब ये जानना जरूरी है कि EV Charger लगवाने पर बिजली का बिल कितना आएगा. तो सरकार EV Charger के लिए 4.5 रुपये प्रति यूनिट बिजली का रेट फिक्स किया है. ऐसे में अगर आप 100 यूनिट बिजली का इस्तेमाल EV Charger के लिए करते हैं तो आपका बिल 450 रुपये बनेगा. लेकिन इस राशि पर आपको टैक्स, सर्विस चार्ज फी इत्यादि का पेमेंट भी करना होगा.
ये भी पढ़ें: