Advertisement

First Ambassador Car Price: तो इतने 'लाख' की थी पहली एंबेसडर, जानिए बंद होने से पहले का भी रेट!

भारत में राजनेता से लेकर अधिकारियों के बीच एंबेसडर कार इतनी पॉपुलर हुई कि इसे आम लोगों के बीच इसे 'लालबत्ती वाली कार’ कहा जाने लगा. इतना ही नहीं सरकार भारत में बनने वाली सारी एंबेसडर में से करीब 16 प्रतिशत खुद ही खरीद लेती थी.

सड़कों पर राज करती थी एंबेसडर (Photo: India Today Archive) सड़कों पर राज करती थी एंबेसडर (Photo: India Today Archive)
शरद अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • बिड़ला ग्रुप ने लॉन्च की एंबेसडर कार
  • एंबेसडर ने 58 साल किया सड़कों पर राज
  • 2014 में बंद हो गई एंबेसडर कार

भारत की सड़कों पर रुतबे और शान से चलने वाली Hindustan Motors की Ambassador कार ने 58 साल तक मार्केट में राज किया. इसे कंपनी ने 1957 में लॉन्च किया था, जबकि ये बंद 2014 में हुई. क्या आप जानते हैं कि इसकी पहली कीमत कितनी थी और बंद होने से पहले इसका रेट कितना था. 

'12 लाख रुपये' की थी पहली एंबेसडर
हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर को अपने उत्तरपारा प्लांट में तैयार किया था. ये हिंदुस्तान का पहला कार प्लांट था, जबकि एशिया में कार बनाने की ये दूसरी फैक्टरी थी. इससे पहले पूरे एशिया में कार बनाने की एक ही फैक्टरी जापान में थी, जो टोयोटा कंपनी ने खोली थी. 1957 में जब कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया, तब इसका दाम सिर्फ 14,000 रुपये था. हालांकि उस समय में ये रकम भी काफी बड़ी थी. महंगाई का कैलकुलेशन करें तो आज इतने रुपये की वैल्यू करीब 12 लाख रुपये होती है.

Advertisement

बिड़ला ग्रुप ने लॉन्च की एंबेसडर कार
एंबेसडर कार को भारत की पहली कार होने का गौरव प्राप्त है. बिड़ला ग्रुप के BM Birla ने 1942 में हिंदुस्तान मोटर्स की स्थापना की और फिर 1948 में कंपनी के प्लांट को बंगाल के उत्तरपारा में शिफ्ट कर दिया. इसी प्लांट से 1957 में पहली बार बनकर निकली Ambassador Car जिसने 58 साल तक हिंदुस्तान की सड़कों पर राज किया. भारत में राजनेता से लेकर अधिकारियों तक के बीच ये कार इतनी पॉपुलर हुई कि इसे आम लोगों के बीच 'लालबत्ती वाली कार’ कहा जाने लगा. इतना ही नहीं सरकार भारत में बनने वाली सारी एंबेसडर में से करीब 16 प्रतिशत खुद ही खरीद लेती थी.

बंद होने से पहले ये था एंबेसडर का दाम
बढ़ते कॉम्पटीशन और माइलेज गेम की वजह से हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर बाजार में टिक नहीं पाई. 2014 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया.  कभी King of Indian Roads कही जाने वाली इस कार ने सड़क से विदा ले ली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बंद होने से पहले इस कार का दाम कितना था. तो हम आपको बता देते हैं कि 2014 में एंबेसडर कार का मूल्य 5.22 लाख रुपये था. 1957 से लेकर 2014 के बीच में कंपनी ने इसकी कुल 7 जेनरेशन मार्केट में उतारीं.

Advertisement

बदलते दौर के साथ अब एंबेसडर भी बदलने जा रही है. खबर है कि इस बार एंबेसडर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटेगी, लेकिन इससे पहले कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बनाना शुरू करेगी. हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस का कहना है नई 'Amby' के डिजाइन, न्यू लुक और इंजन को लेकर काम चल रहा है. ये पहले ही एडवांस स्टेज में है. हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ इसके लिए एक एमओयू साइन किया है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement