Advertisement

खुद ढूंढेगी जगह और पार्क हो जाएगी कार! जानिए क्या है Elon Musk का 'टैप-टू-पार्क फीचर' प्लान

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात के संकेत दिए हैं कि, उनकी कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें कार खुद की पार्किंग स्पेस को आइडेंटिफाई कर पार्क हो जाएगी.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है.
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. काफी हद तक कंपनी की इंडिया एंट्री का प्लान भी आगे बढ़ चुका है और यदि सबकुछ सही रहा तो अगले साल तक टेस्ला की कारें भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी. खैर इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात के संकेत दिए हैं कि, निकट भविष्य में टेस्ला की कारों में एक ख़ास पार्किंग फीचर को शामिल किया जा सकता है, जिससे कार खुद की पार्किंग स्पेस को स्पॉट करके अपने आप ही पार्क हो जाएगी. 

Advertisement

एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए इस बात का खुलासा कि, कंपनी एक ख़ास सिस्टम पर काम कर रही है. जिसमें कार खुद की पार्किंग स्पॉट की पहचान करेगी और स्वयं ही पार्क हो जाएगी. कार चालक को केवल पार्किंग स्पॉट का चयन करना होगा और कार से बाहर निकलने के बाद गाड़ी खुद ही चयनित जगह पर पार्क हो जाएगी. 

Elon Musk ने सोशल मीडिया पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि, "हम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहे हैं जहां कार संभावित पार्किंग स्थानों की पहचान करेगी, आप वाहन से बाहर निकलेंगे और टैप करेंगे तो कार खुद ही स्पॉट पर पार्क हो जाएगी." टेस्ला के मालिक जिन्होंने अल्ट्रासोनिक सेंसर (यूएसएस) के बंद होने से पहले अपने वाहन खरीदे थे, वे "ऑटोपार्क" नामक एक समान विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement


Model 3 के 'ऑटोपार्क' से अलग होगा ये फीचर: 

हालांकि, कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Model 3 में 'ऑटो पार्क' फीचर दिया गया है, लेकिन ये नई तकनीक उससे कहीं बढ़कर है. इसमें कार खुद ही पार्किंग स्पॉट को आइडेंटिफाई करेगी. ऑटोपार्क मोड में अलग-अलग पार्किंग लोकेशन के बीच चुनाव की सुविधा नहीं मिलती है, इसमें केवल ऑटोमेटिक तरीके से कार पार्क हो जाती है. इसके अलावा ऑटोपार्क मोड में चालक को कार के भीतर मौजूद होना जरूरी होता है, ताकि जरूरत पड़ने पर कार को मैनुअली कंट्रोल किया जा सके.  

इस बीच, टेस्ला ने कई नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें एक ऐसा अपडेट भी शामिल है जो किसी दुर्घटना में कार के एयरबैग खुलने पर उसके वाहनों को ऑटोमेटिक तरीके से 911 (इमरजेंसी नंबर) पर कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है. हालांकि टेस्ला के ऑटोनॉमस पार्किंग को लेकर दुनिया भर में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें कार ठीक ढंग से पार्क नहीं हो सकी है और दुर्घटना का शिकार हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement