Advertisement

इस शहर में खुलेगा TESLA का पहला शोरूम! कंपनी ने शुरू की जमीन की तलाश, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Elon Musk ने इस साल अप्रैल में कहा था कि वो एक यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. लेकिन ये दौरान रद्द हो गया था. अब रायटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, Tesla भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए जमीन तलाश रही है.

Tesla Tesla
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

Tesla India Entry Plan: दुनिया के सबसे रईस शख्स और बिजनेसमैन Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के इंडिया एंट्री को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है. इस बार बात कंपनी के प्लांट से उपर उठकर सीधे डीलरशिप (Showroom) तक पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक टेस्ला भारत में अपना पहला डीलरशिप शुरू कर सकता है.

Advertisement

अलग-अलग सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, एलन मस्क की टेस्ला ने देश की राजधानी दिल्ली में शोरूम स्पेस की तलाश फिर से शुरू कर दी है. कंपनी के इस कदम को पहला संकेत माना जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी निवेश योजनाओं को रोक देने के बाद भारतीय बाजार में प्रवेश करने पर पुनर्विचार कर रही है. 

बता दें कि, मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वह अपनी एक यात्रा के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. जहाँ वो संभावित रूप से भारत में 2-3 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा कर सकते थें. हालाँकि, ग्लोबल मार्केट में टेस्ला की बिक्री में आई गिरावट और 10% कर्मचारियों को बर्खास्तगी के बाद मस्क की ये यात्रा आखिरी समय में रद्द हो गई थी.

Advertisement

इस कंपनी से चल रही है बात:

रायटर्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, Tesla अब भारत की राजधानी में अपने डीलरिशप की शुरुआत करने के लिए जगह तलाश रही है. इसके प्रोजेक्ट में टेस्ला भारत की डीएलएफ (DLF.NS) के साथ बातचीत भी कर रही है जो शुरुआती चरण में है. रिपोर्ट में तीसरे सूत्र के हवाले से कहा गया कि, यह निश्चित नहीं है कि भारत के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर के साथ टेस्ला की बातचीत किस नतीजे पर पहुंची है. संभव है कि टेस्ला कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों से भी बातचीत करे. हालांकि इस मामले में न तो टेस्ला ने कोई जवाब दिया है और न ही DLF की तरफ से कोई प्रतिक्रिया मिली है.

5,000 वर्ग फुट का एक्सपीरिएंस सेंटर:

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि, टेस्ला एक कंज्यूमर एक्सपीरिएंस सेंटर भी बनाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए कंपनी 3,000 से 5,000 वर्ग फुट (280-465 वर्ग मीटर) जमीन की तलाश में है. इसके अलावा डिलीवरी और सर्विस सेंटर के लिए इससे तकरीबन 3 गुनी ज्यादा बड़ी जगह की तलाश भी जारी है. बताया जा रहा है कि, टेस्ला कई अलग-अलग लोकेशन का मुल्यांकन कर रही है. जिसमें साउथ दिल्ली स्थित डीएलएफ का एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम स्थित साइबर हब शामिल है.

Advertisement

बहरहाल, अभी टेस्ला के इंडिया एंट्री के बारे में आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला किस तरह से भारत में आती है. या तो कंपनी अपनी कारों को इम्पोर्ट कर के भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस दशा में 100 प्रतिशत से ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कारों की कीमत काफी उंची हो जाएगी. दूसरी स्थिति ये है कि कंपनी भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत मोटी रकम निवेश करे, जिससे कंपनी को 15% की दर से कारों को इंपोर्ट करने की सुविधा मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement