Advertisement

दिल्ली... दिवाली और कार खरीदारी! फेस्टिव सीजन में राजधानी में जमकर बिकी गाड़ियां

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 30 अक्टूबर तक विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जो कि पिछले साल के फेस्टिव सीजन (नवंबर-2023) में रजिस्टर्ड हुए 80,854 वाहनों के मुकाबले काफी ज्यादा है.

Car Car
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

नवरात्री, दशहरा और दिवाली जैसे फेस्टिव सीजन के मौके पर ज्यादातर लोग नए वाहन खरीदते हैं. इस बार का त्योहारी सीजन भी ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. अधिकतर कार कंपनियों ने वाहन बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली भी वाहन खरीदारी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

इस बार फेस्टिव सीजन के मौके पर दिल्ली वालों ने जमकर कार खरीदारी की है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 30 अक्टूबर तक विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिससे मोटर व्हीकल टैक्स के रूप में विभाग को 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. 

Advertisement

ज्यादातर लोग दिवाली के मौके पर अपने घर नए वाहन लाते हैं. जानकारी के अनुसार इस बार दिवाली से पहले तकरीबन 22,000 कारों और एसयूवी (हल्के मोटर वाहन) का रजिस्ट्रेशन किया गया है. हालांकि, त्यौहारी सीजन के दौरान चार पहिया वाहनों की तुलना में स्कूटर और बाइक (दोपहिया वाहनों) की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखी गई है. इस दौरान कुल 56,000 दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.

पिछले साल का आंकड़ा:

पिछले साल 2023 की बात करें तो नवंबर महीने में फेस्टिव सीजन के दौरान कुल 80,854 नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा किया गया था. इसमें 18,635 कार और एसयूवी शामिल थें, जबकि 57,000 यूनिट दोपहिया वाहनों (स्कूटर-बाइक्स) का पंजीकरण हुआ था. यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार दोपहिया वाहनों की संख्या कम रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement