Advertisement

Geely Panda: लॉन्च हो गई 150Km रेंज वाली मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख रुपये

Geely Panda दो दरवाजों वाली एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Geely Panda EV Geely Panda EV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

Geely Panda Mini Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वाहन निर्माता कंपनियां भी तेजी से इस सेग्मेंट एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. इसी बीच चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Geely ने अपने घरेलू बाजार में नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda को लॉन्च किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और क्यूट सी डिज़ाइन वाली इस कार की कुल लंबाई महज 3 मीटर है, और दिलचस्प बात ये है कि इसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. चीनी बाजार में छोटे (Tiny) इलेक्ट्रिक वाहनों की ख़ासी डिमांड रहती है, यही कारण है कि कंपनी ने अपने नए Panda को पेश किया है. 

Advertisement

बता दें कि, Geely Auto चीनी बाजार की जानी-मानी कंपनी है, और ये वोल्वो कार्स, लोटस कार्स, लंदन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी और कियानजियांग मोटरसाइकल जैसे दिग्गज ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है. शुरुआत में ख़बर थी कि, Geely Panda को कंपनी जियोमेट्री ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी, लेकिन आखिरकार इसे पैरेंट कंपनी के मॉडल के ही तौर पर पेश किया गया है. 

Geely Panda



कैसी है मिनी Geely Panda: 

नई मिनी इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसे पांडा की ही तरह ब्लैक-व्हाइट एक्सेंट से सजाया गया है. इसमें ब्लैक रूफ, राउंड हेडलाइट्स, दो दरवाजे, चार सीट दिए गए हैं. इस छोटी कार की लंबाई महज 3,065mm है, जिससे आप इसे छोटी सी जगह में भी आसानी से पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में भी इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. लंबाई में ये भारतीय बाजार में पेश की गई Tata Nano से भी छोटी है, जिसकी लंबाई 3099mm थी. इससे आप इस कार की लंबाई का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement

भले ही ये कार देखने में छोटी हो लेकिन फीचर्स देने में कंपनी ने कोई कोताही नहीं बरती है. इस कार में पैनोरमिक ग्लॉसरूफ भी दिया गया है इसके अलावा व्हील्स को पांडा के पैरों के निशान (फुट प्रिंट्स) से सजाया गया है. कार के फ्रंट में नीचे की तरफ ब्लैक एक्सेंट दिया गया है, जो कि पांडा के कान की तरह प्रतीत होते हैं. कुल मिलाकर डिज़ाइन में मामले में कंपनी ने इस कार को क्यूट लुक दिया है. 

Geely Panda



पावर और परफॉर्मेंस: 

जहां तक पावर की बात है तो Geely Panda में कंपनी ने 30kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर और LFP बैटरी पैक दिया है, जिसे चीन की कंपनी Guoxuan Hi-Tech ने तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. एक सिटी कार के तौर पर इसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है कि, जो कि रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कम दूरी के लिए बेहतर रेंज प्रदान करती है. 

इस कार में 9.2 इंच का इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसमें 8 इंच का एक अतिरिक्त डिस्प्ले मिलता है, जो कि सेंटर कंट्रोल स्क्रीन के तौर पर पोजिशन किया गया है. इसमें ब्लूटूथ फोन कनेक्टिविटी, इंटरकॉम फंक्शन, डेस्टिनेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. आप आधिकारिक मोबाइल ऐप के माध्यम से कार के एयर कंडिशन (AC), ट्रंक और कई अन्य कंपोनेंट्स को रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल फोन से ही कार को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं. 

Advertisement
Geely Panda



क्या है कीमत: 

Geely Panda में दो ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्पोर्ट और नॉर्मल शामिल हैं. इसका कुल वजन 797 किलोग्राम और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. बताया जा रहा है कि, इसकी कीमत 40 हजार से 50 हजार युआन (चीनी मुद्रा) के बीच है, जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 5 लाख रुपये के आसपास होती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 5,700 डॉलर भी बताई गई है, जो कि तकरीबन 4.72 लाख रुपये के बराबर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement