Advertisement

Gensol EV: लॉन्च से पहले ही इस 3 पहियों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार ने मचाया तहलका! बुक हो गईं 30,000 यूनिट्स

Gensol EV ने अपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था. कंपनी इस तीन पहियों वाली कार को इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये कार सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

Gensol EV Gensol EV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

Gensol Ezio and Ezibot EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी इलेक्ट्रिक कारों का जोर देखने को मिला है. जहां एक तरफ देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार 'Vayve EVA' को पेश किया गया. वहीं दूसरी ओर पुणे बेस्ड एक और इलेक्ट्रिक कार कंपनी Gensol EV की तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार ‘ezio’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है.

Advertisement

बता दें कि, Gensol EV अपने दो इलेक्ट्रिक वाहन Ezio (इलेक्ट्रिक कार) और Ezibot (कार्गो वाहन) के साथ घरेलू बाजार में उतरने की तैयारी में है. जहां Ezio तीन पहियों वाली एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है वहीं Ezibot को एक कार्गो व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है. जिसका इस्तेमाल B2B बिजनेस के लिए किया जाएगा. ET ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों वाहनों के लिए कंपनी को 30,000 यूनिट्स के प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.

कंपनी का कहना है कि, Ezio को इस साल के दूसरी छमाही (जुलाई से दिसंबर) में पेश किए जाने की योजना है. इसे पहले बेंगलुरु और फिर बाद में दिल्ली जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा. वहीं कार्गो वेरिएंट Ezibot को अगले साल 2026 तक बाजार में उतारे जाने की योजना है. जेनसोल ईवी का कहना है कि इन वाहनों को एक्स्ट्रीम वेदर में टेस्ट किया गया है. इन्हें जैसलमेर की भीषण गर्मी से लेकर मानसूनी मौसम में वेस्टर्न घाट पर भी दौड़ाया गया है.

Advertisement

इन दोनों कारों में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि, हमारी बैटरी में 3,000 चार्ज साइकिल हैं, जबकि पहले 800-1,000 चार्ज साइकिल हुआ करते थे. यह फ्लीट ऑपरेटरों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लंबे समय तक इस्तेमाल करने की लाइफ़साइकिल प्रदान करता है."

कैसी है Ezio इलेक्ट्रिक कार:

सबसे पहले बता दें कि, ये तीन पहियों वाली (दो आगे और एक पीछे) इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लंबाई 3035 मिमी, चौड़ाई 1550 मिमी, उंचाई 1675 मिमी और इसमें 2050 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 250 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है. इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 


पावर, परफॉर्मेंस और रेंज:

Gensol Ezio में कंपनी ने 14.5KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. जिसे 16.7 kWh की क्षमता के लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा गया है. इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये कार 200 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है. इस कार में एक मोनोरूफ भी दिया गया है जो केबिन को और भी खूबसूरत बनाता है.

कंपनी के कहना है कि फास्ट चार्जिंग से इस कार की बैटरी को महज 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. जबकि स्लो चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय लगेगा.

Advertisement


कैसा है केबिन:

कार के केबिन की बात करें तो इसमें केवल आगे की तरफ दो सीटें दी गई हैं. हालांकि साइज के हिसाब से केबिन को स्पेसिएस बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें मॉर्डन डैशबोर्ड, ग्लॉव बॉक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग व्हील पर माउंटेड कंट्रोल बटन, एडजेस्टेबल हेडलैंप और 16 इंच का स्पीकर दिया जा रहा है.

Ezibot: फ्यूचर ऑफ डिलीवरी

कंपनी का दावा है कि, कार्गो व्हीकल Ezibot भविष्य में डिलीवरी वाहन के तौर पर काफी उपयोगी साबित होगा. इसको एक वैन का लुक दिया गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा सामान रखने की व्यवस्था दी जा रही है. इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3500 मिमी है. चौड़ाई 1550 मिमी और उंचाई 1846 मिमी है. इस कार्गो वैन में 2100 मिमी का व्हीलबेस मिलता है जो केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करने में मदद करता है. इसके फ्रंट में दो सीट दिए गए हैं जबकि पीछे के हिस्से को अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज भी किया जा सकता है. 

इसमें भी कंपनी ने 14.5KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. जिसे 16.7 kWh की क्षमता के लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा गया है. ये कार्गो वैन भी सिंगल चार्ज में 200 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी भी महज 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जबकि स्लो चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय लगेगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement