Advertisement

Great Wall Motors: काम शुरू करने से पहले ही, चीन की इस कंपनी ने भारतीयों को नौकरी से निकाला

चीन की एक मोटर कंपनी ने भारत में एंट्री के लिए एक अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई थी. लेकिन ढाई साल तक एफडीआई की मंजूरी (FDI clearance) नहीं मिलने के बाद कंपनी ने भारत को बाय-बाय बोल दिया है.

 ग्रेट वॉल मोटर्स को नहीं मिली भारत में एंट्री ग्रेट वॉल मोटर्स को नहीं मिली भारत में एंट्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • नहीं मिली सरकार की ओर से मंजूरी
  • भारत-चीन सीमा विवाद ने बिगाड़ा प्लान

एसयूवी (SUV) बनाने वाली चीन की सबसे बड़ी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने दो साल के इंतजार के बाद भारत में निवेश करने के अपने प्लान को विराम दे दिया है. चीनी मोटर कंपनी ने भारत में एंट्री के लिए एक अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई थी. लेकिन ढाई साल तक एफडीआई की मंजूरी (FDI clearance) नहीं मिलने के बाद कंपनी ने भारत को बाय-बाय बोल दिया है.

Advertisement

खरीदने वाली थी प्लांट

साल 2020 में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में हिस्सा लेने वाली ग्रेट वॉल मोटर्स ने इसी साल अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (General Motors) के तालेगांव प्लांट को खरीदने के लिए टर्म शीट अनुबंध किया था. इस एग्रीमेंट को दो बार बढ़ाया भी गया, जो 30 जून 2022 को समाप्त हो गया. जनवरी 2020 में जनरल मोटर्स ने ग्रेट वॉल मोटर को प्लांट बेचने के लिए सौदा किया था.

अब GWM ने इस प्लान से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. कंपनी ने 11 भारतीय कर्मचारियों को काम पर रखा था और अब काम शुरू होने से पहले ही सभी को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि कंपनी ने कर्मचारियों को तीन महीने का पैकेज दिया है. 

इस वजह से फेल हुआ प्लान

चीनी एसयूवी-निर्माता कंपनी ने भारत के कार बाजार में एंट्री के लिए एक बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई थी. इसमें कंपनी को करीब 300 मिलियन डॉलर का भुगतान जनरल मोटर्स को करनी थी, लेकिन जून 2020 में भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद भारत सरकार ने चीन से होने वाले निवेश के खिलाफ सख्त कदम उठाया, जिसकी वजह चीजें ग्रेट वॉल मोटर्स के प्लान के अनुसार आगे नहीं बढ़ सकीं. इस वजह से चीनी मोटर कंपनी अप्रैल 2020 से लागू हुए नए FDI नियमों के बाद मंजूरी पाने में असफल रही.

Advertisement

कई कंपनियां कर चुकी हैं कोशिश

ग्रेट वॉल मोटर्स से पहले भी चीन की कई कंपनियों ने भारतीय बाजार में एंट्री की कोशिश की थी, लेकिन उनका प्लान सफल नहीं हो सका. Changan, Haima और Chery ने भी भारतीय बाजार में अपने कारोबार को शुरू करने की योजना बनाई थीं, लेकिन उनकी योजना भी धरी रह गई.

कंपनी ने किए कई प्रयास

ग्रेट वॉल मोटर्स के स्ट्रेटजी निदेशक कौशिक गांगुली ने इस साल मार्च में कंपनी छोड़ दी थी. वे अक्टूबर 2018 में पहले वरिष्ठतम कर्मचारी के रूप में चीन की मोटर कंपनी में शामिल हुए थे.

भारत में एंट्री के लिए पिछले दो साल में इस कंपनी ने कोई प्रयास किए. यहां तक कि पूरी तरह तैयार गाड़ी के इंपोर्ट की भी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकी. इस दौरान कंपनी ने थाईलैंड और ब्राजील में अपना कारोबार शुरू कर दिया, लेकिन भारत में उसका प्लान फेल हो गया.
 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement