Advertisement

बॉबर स्टाइल... पावरफुल इंजन! आ रही है Harley की एक और किफायती बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च

Harley-Davidson Nightster 440 को कंपनी उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जिस पर X440 को लॉन्च किया गया है. बताया जा रहा है कि, इसका लुक और डिज़ाइन इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध नाइटस्टर मॉडल से प्रेरित होगा.

सांकेतिक तस्वीर: Harley-Davidson Nightster सांकेतिक तस्वीर: Harley-Davidson Nightster
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार की गई Harley-Davidson X440 ने लॉन्च के बाद से ही बाइक प्रेमियों के बीच हलचल सी मचा दी है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि, इस बाइक से उसे उम्मीद से ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला है. अब कंपनी इस बाइक की ऑनलाइन बुकिंग आगामी 3 अगस्त से बंद करने जा रही है. लेकिन इसी बीच ख़बर आ रही है कि, हार्ले-डेविडसन की एक और किफायती बाइक पाइप-लाइन में है, जो कि बॉबर लुक और पावरफुल इंजन के साथ पेश की जाएगी. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प ने 'Nightster 440' के नाम से एक और ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में नाइटस्टर के नाम से पहले से ही बॉबर स्टाइल बाइक की बिक्री की जाती है, जिसमें 975cc का बड़ा इंजन इस्तेमाल किया जाताा है. हालांकि भारत में पेश किए जाने वाले Nightster 440 में कंपनी मौजूदा 440cc के इंजन का इस्तेमाल करेगी. लेकिन संभव है कि, इसका डिज़ाइन इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध बड़े मॉडल से प्रेरित हो. 

Harley-Davidson X440 को कंपनी ने महज 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, नई Nightster 440 की कीमत को भी कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक पुष्टी लॉन्च के समय ही हो सकती है. इस बाइक में कंपनी मौजूदा 440cc की क्षमता का एयर-/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 27Bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Advertisement

क्या होगी कीमत: 

इस बाइक में बॉबर स्टाइल एलिमेंट्स के साथ शॉर्ट टेल, राउंड शेप मिरर, खुले हुए शॉक ऑब्जर्वर इत्यादि देखने को मिलेंगे. X440 की तुलना में, हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर 440 ज्यादा स्पोर्टी और डायनमिक होगी. उम्मीद है कि हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर 440 को X440 के नीचे रखेगी. इससे इस बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल के बराबर या उससे कम हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement