Advertisement

Harley की सस्ती बाइक की धुआंधार बुकिंग ने मचाया तहलका! क्या अब बढ़ेगी Royal Enfield की मुश्किल?

Harley Davidson X440 स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है. बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर Royal Enfield और Triumph Speed 400 से है.

Harley Davidson X440 Harley Davidson X440
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार की गई Harley Davidson X440 ने बाजार में धूम मचा रखी है. कम कीमत और हार्ले की ब्रांडिंग इस बाइक के चलते मिड-वेट सेग्मेंट के बाइक लवर्स के बीच ये मोटरसाइकिल ख़ासी लोकप्रिय हो रही है. इस बात का अंदाजा आप इसकी बुकिंग के आंकड़ों से ही लगा सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि, पहले बुकिंग विंडो के दौरान इसके 25 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की गई है. हार्ले-डेविडसन सेग्मेंट के हिसाब से सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है ऐसे में बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब रॉयल एनफील्ड जो कि अब तक सेग्मेंट की लीडर है उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 

Advertisement

बता दें कि, बीते 4 जुलाई से कंपनी ने हार्ले की इस सबसे सस्ती बाइक की बुकिंग शुरू की थी, और इसके लिए 5,000 रुपये की रकम बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है. फर्स्ट बुकिंग विंडो के दौरान इसके कुल 25,597 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है. फिलहाल कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. हालांकि डीलरशिप के माध्यम से ग्राहक इस बाइक की बुकिंग करा सकते हैं. 

महंगी हो गई बाइक: 

Harley Davidson X440 को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ महज 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया था. कुल तीन वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की कीमत अब बढ़ा दी गई है, इसके बेस वेरिएंट की कीमत अब 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी सितंबर महीने से इस बाइक टेस्ट राइड शुरू करेगी इसके अलावा इसकी डिलीवरी अक्टूबर महीने से शुरू किए जाने की योजना है. 

Advertisement

Harley Davidson X440 के वेरिंएट्स और कीमत: 

वेरिएंट पुरानी कीमत  नई कीमत
X440 Denim 2.29 लाख रुपये 2.39 लाख रुपये
X440 Vivid 2.49 लाख रुपये 2.60 लाख रुपये
X440 S  2.69 लाख रुपये   2.80 लाख रुपये

कैसी है बाइक: 

Harley-Davidson X440 में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें बतौर स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच भी मिलता है. इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देती है. हार्ले का कहना है कि, इस बाइक से हार्ले की पारंपरिक एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) निकालने के लिए उन्होनें काफी मेहनत किया है.

हार्ले-डेविडसन X440 की को एक ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जो एक मजबूत और हल्का स्ट्रक्चर प्रदान करता है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इस बाइक के फ्रंट में प्रीलोड एड्जेस्मेंट के साथ 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट (USD) फोर्क्स और पीछे की तरफ गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉकर सस्पेंशन दिया गया है. X440 में आगे और पीछे दोनों पहियों में सिंगल-डिस्क ब्रेक दिया गया है, कंपनी का दावा है कि तेज रफ्तार में भी ये ब्रेक्स संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स:

Advertisement

हार्ले-डेविडसन X440 की फीचर सूची में फुल-LED लाइटिंग, कलर-टीएफटी डिस्प्ले और एक डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक के टॉप-स्पेक मॉडल ब्लूटूथ मॉड्यूल से लैस है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधा प्रदान करता है. इसके डिस्प्ले में रियल टाइम माइलेज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गियर इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है. USB चार्जिंग पोर्ट से लैस इस बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील हैं, एमआरएफ जैपर हाइक ट्यूबलेस टायर मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement