Advertisement

तगड़ा झटका! महंगी हो गई Harley की सबसे सस्ती बाइक, अब चुकानी होगी इतनी रकम

Harley-Davidson X440 को कंपनी ने महज 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. हालांकि अभी ग्राहकों के पास इस बाइक को पुरानी कीमत में खरीदने का मौका है, इसके बारे में जानने के लिए नीचे पूरी डिटेल पढें.

Harley-Davidson X440 Price Hike Harley-Davidson X440 Price Hike
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में तैयार की गई Harley-Davidson X440 ने लॉन्च होते ही बाइक लवर्स के बीच हलचल मचा दी थी. ये हार्ले-डेविडसन की अब तक की सबसे सस्ती बाइक थी, जिसे महज 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की कीमतों में इजाफा की घोषणा कर दी है. हालांकि, इसके बारे में पहले ही अंदाजा लगाया जा चुका था क्योंकि, कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा था. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प ने आज घोषणा की है कि, Harley-Davidson X440 की कीमत में 10,500 रुपये का इजाफा किया जा रहा है. इस घोषणा के बाद अब सबसे सस्ती हार्ले की कीमत 2,39,500 (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. ये इजाफा इस बाइक के सभी वेरिएंट्स पर किया गया है. हार्ले की ये बाइक कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बेस मॉडल डेनिम, विविड और टॉप वेरिएंट एस मॉडल शामिल है. 

पुरानी कीमत में बाइक खरीदने का मौका: 

बता दें कि ये नई कीमतें 3 अगस्त के बाद लागू होंगी, यानी कि 3 अगस्त के पहले ग्राहक इस बाइक को पुराने दाम यानी 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि, 3 अगस्त से इस बाइक की ऑनलाइन बुकिंग विंडो बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद कंपनी सितंबर महीने से इस बाइक की टेस्ट ड्राइव शुरू करने वाली और अक्टूबर महीने से हार्ले की बाइक्स की डिलीवरी शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. 

Advertisement

Harley-Davidson X440 के वेरिएंट्स और नई कीमत: 

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत 
X440 Denim 2.29 लाख रुपये 2.39 लाख रुपये
X440 Vivid  2.49 लाख रुपये 2.60 लाख रुपये
X440 S  2.69 लाख रुपये  2.80 लाख रुपये

ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
 

कैसी है हार्ले की सबसे सस्ती बाइक: 

इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है. हार्ले-डेविडसन ने X440 को मसक्युलर लुक और डिज़ाइन दिया है जो कि नियो-रेट्रो एलिमेंट्स के साथ आता है. इसका डिज़ाइन काफी हद तक अपने बड़े मॉडल XR1200 से प्रेरित है, जैसे कि फ्यूल टैंक, स्लिक साइड पैनल्स इत्यादि. इस बाइक में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है. लेकिन इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है.

कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें बतौर स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच भी मिलता है. इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देती है. वहीं रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 की बात करें तो इसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.21 लाख रुपये तक जाते हैं. 

Advertisement

X440 में 43mm इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड ट्विन सस्पेंशन दिया गया है. इसके अतिरिक्त, X440 दोनों सिरों पर ByBre डिस्क से लैस है, जो बतौर स्टैंडर्ड डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आता है. इस मोटरसाइकिल में नए MRF जैपर हाइक टायर दिए गए हैं जो कि 18-/17-इंच अलॉय व्हील को कवर करते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement