Advertisement

कभी देखा है चलता-फिरता मैरिज हॉल!, इसे बनाने वाले से मिलने को बेताब Anand Mahindra

Anand Mahindra New Viral Tweet: महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस मोबाइल मैरिज हॉल को क्रिएटिविटी का नमूना करार देते हुए कहा कि ये प्रोडक्ट ना केवल दूर-दराज के क्षेत्रों को एक सुविधा मुहैया कराता है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि यह बड़ी जनसंख्या वाले देश में स्थायी जगह नहीं घेरता है.

आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया मोबाइल मैरिज हॉल का वीडियो आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया मोबाइल मैरिज हॉल का वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन Anand Mahindra आए दिन अपने ट्विटर पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं, जो देखते ही देखते वायरल (Viral Post) हो जाता है. अब उन्होंने फिर ऐसा ही एक वीडियो ट्वीट (Tweet) किया है, जिसे देख आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

Advertisement

ट्रक को बना दिया मैरिज हॉ
महिंद्रा चेयरमैन Anand Mahindra ने इस बार एक मोबाइल मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) का वीडियो पोस्ट किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन है. तो सबसे पहले बात कर लेते हैं इस वीडियो में दिख रहे चलते-फिरते मैरिज हॉल की. तो बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है. उसमें एक बड़ा ट्रक सड़क पर दौड़ता दिख रहा है. फिर यह एक स्थान पर रुक जाता है और इसमें सवार लोग ट्रक के पीछे का हिस्सा खुलते ही उसके अंदर बने फ्रेम्स को सेट करने लगते हैं. 

इंटीरियर पर फिदा आनंद महिंद्रा
फोल्डेड पार्ट्स को सेट करने के बाद आपके सामने एक डिजायनर फॉल सीलिंग के साथ एसी से लैस हॉल दिखाई देता है. वीडियो के कैप्शन में बताया जा रहा है कि इस हॉल का एरिया 40X30 स्क्वॉयर फीट है और इस पोर्टेबल हॉल (Portable Marriage Hall) में करीब 200 लोग आ सकते हैं. इसके बाद वीडियो में इस हॉल में एक सम्मान समारोह और एक शादी समारोह के संपन्न होने का दृश्य दिखाया गया है. इस पोस्ट के साथ महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने इस मोबाइल मैरिज होम की जमकर तारीफ की. 

Advertisement

क्रिएटिव बताते हुए कही बड़ी बात
Anand Mahindra ने इस चलते-फिरते मैरिज हॉल का वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं इस तरह के प्रोडक्ट की अवधारणा (Conception) और इसी डिजाइन (design) के पीछे जो व्यक्ति से उससे मिलना चाहता हूं. निश्चित तौर पर ये बहुत क्रिएटिव और विचारशील (Thoughtful) है. उन्होंने आगे लिखा कि ये न केवल दूर-दराज के क्षेत्रों को एक सुविधा मुहैया कराता है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि यह बड़ी जनसंख्या वाले देश में स्थायी जगह नहीं घेरता है. 

Twitter पर 94 लाख फॉलोअर्स
महिंद्रा चेयरमैन सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह उनका ताजा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यहां बता दें कि आनंद महिंद्रा के Twitter पर 94 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement