Advertisement

Electric Bicycle: Hero की इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हैं ई-स्कूटर जैसे कई फीचर, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ देश में ई-बाइक का सेगमेंट भी मजबूत हो रहा है. Hero की इलेक्ट्रिक साइकिल यूनिट Hero Lectro ने ऐसी दो ई-साइकिल लॉन्च की हैं जो शहर से लेकर पहाड़ी रास्तों तक पर मज़ेदार राइड का अनुभव देती है.

Hero Lectro ने लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro ने लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक साइकिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • सिंगल चार्ज में जाए 35 किमी तक
  • देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल
  • वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ बैटरी से है लैस

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ देश में ई-बाइक का सेगमेंट भी मजबूत हो रहा है. Hero की इलेक्ट्रिक साइकिल यूनिट Hero Lectro ने ऐसी दो ई-साइकिल लॉन्च की हैं जो शहर से लेकर पहाड़ी रास्तों तक पर मज़ेदार राइड का अनुभव देती है.

सिंगल चार्ज में जाए 35 किमी तक
Hero Lectro ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल Hero F2i और Hero F3i लॉन्च की हैं. ये साइकिल सिंगल चार्ज में 35 किमी तक जाती हैं. कंपनी ने माउंटेन बायसाइकिल (MTB) कैटेगरी में इन्हें पेश किया है. इसलिए ये शहर की सड़कों से लेकर एडवेंचर और ऑफ-रोड ट्रैक पर भी मज़ेदार राइड का अनुभव देती हैं.

Advertisement

देश में पहली कनेक्टेड ई-साइकिल
Hero का दावा है कि एमटीबी कैटेगरी में ये देश की पहली कनेक्टेड इलेक्ट्रिक साइकिल है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है. इससे राइडर्स को अपनी यात्रा से जुड़ी विभिन्न जानकारियों और रिकॉर्ड्स को देखने की सुविधा मिलती है. इसमें RFID बाइक लॉक है, जो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अधिक सुरक्षित बनाता है.

वाटरप्रूफ बैटरी से है लैस
दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में वाटर और डस्ट प्रूफ 6.4Ah की IP67 रेटेड बैटरी है. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल औश्र मैनुअल मोड भी मिलते हैं. इसमें एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले है जिससे इन फीचर्स को ऑन-ऑफ किया जा सकता है. इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल एलॉय रिम और 7-स्पीड गियर हैं.

ये है इन साइकिल की कीमत
Hero Lectro ने F2i की कीमत 39,999 रुपये और F3i की कीमत 40,999 रुपये रखी है. ये कंपनी के 600 से ज्यादा स्टोर पर उपलब्ध है. इस साइकिल में जो फीचर्स दिए गए हैं वो आम तौर पर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement