Advertisement

स्पोर्टी लुक....दमदार इंजन! Hero ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक Mavrick 440 से उठाया पर्दा

Hero Mavrick 440 कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले अब तक के सभी मॉडलों से बिल्कुल अलग है, इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है. ये हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल लाइन-अप की सबसे पावरफुल और एडवांस मोटरसाइकिल बताई जा रही है.

Hero Mavrick 440 Hero Mavrick 440
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Hero Mavrick 440 Launched: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार अपनी आने वाली बाइक Hero Mavrick 440 से पर्दा उठा दिया है. कंपने जयपुर में हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट के दौरान अपनी इस बाइक को पेश किया है. ये हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल लाइन-अप की सबसे पावरफुल और एडवांस मोटरसाइकिल बताई जा रही है. इस बाइक को हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में तैयार किया गया है और ये हाल ही में लॉन्च हुई Harley X440 रोडस्टर पर बेस्ड है. 

Advertisement

हालांकि अभी कंपनी ने केवल इस बाइक को पेश किया है, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. बहुत जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी, और अप्रैल महीने से इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना है. Hero Mavrick 440 कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले अब तक के सभी मॉडलों से बिल्कुल अलग है, इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

Hero Mavrick 440 में कंपनी ने वही हार्ले वाला 440 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 27hp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम से लैस है. हालांकि इसका मेन फ्रेम हार्ले डेविडसन वाला ही है, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें 43 मिमी का टेलोस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन यूज किया है. हार्ले वाले मॉडल में आपको अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क मिलता है. 

Advertisement

17 इंच के व्हील पर खड़ी इस बाइक में 175 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. हालांकि हार्ले डेविडसन एक्स440 में आपको फ्रंट में 18 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच का सेटअप दिया गया है. 

वेरिएंट और कलर: 

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें बेस, मिड और टॉप वेरिएंट्स शामिल हैं. बेस वैरिएंट केवल एक ही व्हाइट कलर में उपलब्ध है, और इसमें स्पोक व्हील मिलते हैं. वहीं मिड वैरिएंट में अलॉय व्हील और दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि टॉप-स्पेक वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे.

क्या होगी कीमत: 

Hero Mavrick 440 हीरो के प्रीमिया डीलर नेटवर्क से उपलब्ध होगी और जबकि वर्तमान में केवल तीन शोरूम शुरू हो सके हैं. कंपनी जून तक 100 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य रख रही है. हीरो मावरिक 440 की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू की जाएगी. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन संभव है कि इसे हार्ले के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया जाए. Harley Davidson X440 की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement