Advertisement

लॉन्च होने वाली है Hero MotoCorp की पहली Electric Scooty, आग से डरे ग्राहकों में जगेगा विश्वास?

Hero MotoCorp ने पिछले साल ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक दिखाई थी. लेकिन अब कंपनी की जिस तरह से तैयारी चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एक साथ कई देशों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा जा सकता है. 

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर Hero का फोकस (Photo: File) इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर Hero का फोकस (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • हीरो मोटोकॉर्प के प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को वर्षों से भरोसा
  • पहले इस स्कूटर को मार्च में लॉन्च करने का प्लान था

देश में जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से पिछले कुछ हफ्तों में इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइकों में आग लगने की भी खबरें आई हैं. लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्लीहर में आग की खबरों से सरकार भी हरकत में आ गई. 

ग्राहकों के मन में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सवाल उठने लगे हैं, कितनी सुरक्षित है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर? पिछले दिनों लगातार हुए हादसों ने ग्राहकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइकें खरीदे या नहीं? वैसे भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं, लेकिन आग की घटनाओं ने विश्वास को और डिगा दिया है.

Advertisement

1 जुलाई को हो सकती है लॉन्च 
   
इस बीच देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की लॉन्चिंग में जुटी है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वैसे भी हीरो मोटोकॉर्प के प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को वर्षों से भरोसा है. इसलिए कंपनी पूरी तैयारी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को विदा (Vida) ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. खबरों की मानें तो इसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. पहले इस स्कूटर को मार्च में लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन फिर योजना टाल दी गई. जहां तक बिक्री का सवाल है तो यह अगले साल से मिल सकती है. 

Advertisement

बता दें, Hero MotoCorp ने पिछले साल ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक दिखाई थी. लेकिन अब कंपनी की जिस तरह से तैयारी चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एक साथ कई देशों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा जा सकता है. 

इन स्कूटर्स से मुकाबला

भारतीय बाजर में इसका मुकाबला पहले से मौजूद TVS आईक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak), ओला S1 से हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हीरो के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को आंध्र प्रदेश में चित्तूर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में तैयार किया जा रहा है. 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च से पहले हीरो मोटोकॉर्प का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है. ताकि ग्राहकों में हीरो के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर विश्वास पैदा किया जा सके. इसी कड़ी हीरो मोटोकॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने मिलकर देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है. 

दोनों कंपनियां पहले फेज में दिल्ली और बेंगलुरु से शुरू करते हुए देश के 9 शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी. इसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा. हर एक चार्जिंग स्टेशन में DC और AC चार्जर सहित कई चार्जिंग पॉइंट होंगे, जो सभी तरह के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए उपलब्ध होंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement