Advertisement

हीरो की मोटरसाइकिलें होने जा रही हैं महंगी, 1 जुलाई से इतने बढ़ेंगे दाम

कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़त की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मॉडल और बाजार के हिसाब से दाम में बढ़त अलग-अलग होगी.

​हीरो की मोटरसाइकिलों के बढ़ेंगे दाम (फाइल फोटो)  ​हीरो की मोटरसाइकिलों के बढ़ेंगे दाम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • हीरो ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान
  • कच्चे माल की बढ़ गई हैं कीमतें

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी मोटसाइकिलों, स्कूटर्स के दाम में बढ़त का ऐलान किया है. कंपनी के दोपहिया वाहनों के दाम 1 जुलाई, 2021 से 3,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे. 

कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़त की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मॉडल और बाजार के हिसाब से दाम में बढ़त अलग-अलग होगी. 

Advertisement

कीमतें बढ़ाना आवश्यक!

हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, 'कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़त की आंशिक भरपाई के लिए कीमतें बढ़ाना आवश्यक हो गया है.' 

कंपनी ने कहा कि सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम बढ़ाए जाएंगे और अधिकतम बढ़त 3,000 रुपये तक होगी. वास्तविक बढ़त अलग-अलग मॉडल और किसी खास बाजार पर निर्भर करेगी. 

Auto कंपनियों की हालत खराब

गौरतलब है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से हाल में कई कार कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना संकट की वजह से Auto कंपनियों की हालत वैसे ही खराब रही है, अब कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से उन पर काफी बोझ पड़ रहा है. हीरो मोटोकॉर्प ने गत 24 मई को ही अपने कारखानों में उत्पादन शुरू किया है. कंपनी के गुरुग्राम, धारुहेरा और हरिद्वारा में प्लांट हैं. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प देश में दोपहिया वाहनों की दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने 31 मार्च को खत्म तिमाही में अपने मुनाफे में 44 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की है. इसका शुद्ध मुनाफा 885.28 करोड़ रुपये रहा है. 

(www.businesstoday.in/के इनपुट पर आधारित) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement