Advertisement

10 दिन और खरीद लें सस्ते में इस कंपनी की मोटरसाइकिल, फिर बढ़ जाएंगे दाम

अगर आपका Hero MotoCorp की स्प्लेंडर या पैशन जैसी किसी भी मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान है, तो सस्ते में इन्हें खरीदने के लिए 10 दिन और बचे हैं. इसके बाद कंपनी अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर सभी के दाम बढ़ाने जा रही है.

बढ़ेंगे Hero की मोटरसाइकिल के दाम बढ़ेंगे Hero की मोटरसाइकिल के दाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • 2000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं गाड़ियां
  • लागत बढ़ने की वजह से बढ़ रही कीमतें
  • महंगी होंंगी मारुति, टाटा की कारें भी

अगर आपका Hero MotoCorp की स्प्लेंडर या पैशन जैसी किसी भी मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान है, तो सस्ते में इन्हें खरीदने के लिए 10 दिन और बचे हैं. इसके बाद कंपनी अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर सभी के दाम बढ़ाने जा रही है.

4 जनवरी से महंगी हो जाएंगी Hero की गाड़ियां
देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp 4 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत बढ़ा देगी. कंपनी का कहना है कि इनके उत्पादन की लागत काफी बढ़ गई है, ऐसे में उसका इस बढ़ी लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’

Advertisement

2000 तक बढ़ेंगे दाम
Hero MotoCorp अपनी गाड़ियों की कीमत 4 जनवरी से 2000 रुपये तक बढ़ाएगी. ये गाड़ियों के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगा. हीरो की स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. नवंबर 2021 में देशभर में इसकी 1.92 लाख यूनिट बिकी हैं.

वहीं हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) देश की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. इसकी कीमत करीब 50,000 रुपये से शुरू होती है. अभी कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि इनके दाम में कितने का इजाफा होगा और होगा भी या नहीं...

और कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम
हीरो इकलौती कंपनी नहीं है, जो अपनी गाड़ियों के दाम जनवरी से बढ़ाने जा रही है. इससे पहले Maruti Suzuki और Tata Motors जैसी कंपनियां भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का फैसला कर चुकी हैं.

Advertisement

ये भी पढें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement