Advertisement

Hero Xoom 125: हीरो ने लॉन्च किया नया स्कूटर 'जूम 125', मिलते हैं एडवांस फीचर्स और कीमत है इतनी

Hero Xoom 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इन दोनों वेरिएंट को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है. इनमें कलर ऑप्शन और ब्रेकिंग के अलावा अन्य कोई अंतर नहीं है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa 125 जैसे मॉडलों से है.

Hero Xoom 125 Hero Xoom 125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

Hero Xoom 125 Price & Features: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए स्कूटर Xoom 125 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें VX और ZX शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर डेली कम्यूटर के तौर पर सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है. नई Hero Xoom 125 की शुरुआती कीमत 86,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें कैसा है ये नया स्कूटर-

Advertisement

लुक और डिजाइन:

जैसा कि हमने बताया कि, Xoom 125 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. दोनों ही वेरिएंट एक ही तरह के स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज को शेयर करते हैं. इन दोनों स्कूटरों में केवल रंगों का फर्क है. जहां VX वेरिएंट दो कलर ऑप्शन (मैट स्टॉर्म ग्रे और मेटालिक टर्बो ब्लू) में आता है. वहीं टॉप ZX वेरिएंट में दो अतिरिक्त कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें मैट नियॉन लाइम और इन्फर्नो रेड शामिल हैं. इसके अलावा स्कूटर को स्पोर्टी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इसमें शार्प फ्रंट एप्रन, इंटिग्रेटेड LED लाइट्स, स्लीक साइड पैनल और पिछले हिस्से को भी स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है.

पावर और परफॉर्मेंस:

हीरो ज़ूम 125 में कंपनी ने 124.6 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है. जो 9.8PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि ये इंजन काफी स्मूथ है और बेहतर माइलेज देता है.

Advertisement

हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा रहा है. टॉप-एंड ZX वैरिएंट में आगे की तरफ़ पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि बेस VX वैरिएंट में रेगुलर डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

मिलते हैं ये फीचर्स:

इस स्कूटर में फीचर्स की भरमार है. इसमें स्क्रॉल-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑल-एलईडी लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल किया गया है. माइलेज और फ्यूल टैंक खाली होने की दूरी के लिए रीडआउट जैसी जानकारियां देता है. साथ ही टेल लाइट्स, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी इंफार्मेशन भी इस डिजिटल डिस्प्ले से मिल जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa 125 जैसे मॉडलों से है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement