Advertisement

Honda 0 Series: स्मार्ट टेक्नोलॉजी... हाई-टेक फीचर्स! होंडा ने एक साथ पेश की दो इलेक्ट्रिक कारें

Honda 0 Series: ओहियो में होंडा ईवी हब में निर्मित होंडा 0 सीरीज का प्रोडक्शन मॉडल सबसे पहले 2026 के अंत में उत्तरी अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा. उसके बाद इसे जापान और यूरोप सहित वैश्विक बाजारों में पेश किए जाने की योजना है.

Honda 0 Saloon and Honda 0 SUV Prototypes Make Global Debut at CES 2025. Honda 0 Saloon and Honda 0 SUV Prototypes Make Global Debut at CES 2025.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

होंडा ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में कंपनी की नई '0' सीरीज बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की लाइनअप में पहले दो मॉडल - होंडा '0' एसयूवी और होंडा '0' सैलून प्रोटोटाइप को पेश किया है. दोनों प्रोटोटाइप पर बेस्ड प्रोडक्शन रेडी मॉडल 2026 में उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किए जाएंगे, उसके बाद इन्हें ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा.

होंडा ने होंडा 0 सीरीज मॉडल में उपयोग के लिए अपने व्हीकल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), ASIMO OS को भी पेश किया है. इसके अतिरिक्त, होंडा ने रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के साथ एक हाई-परफॉर्मेंस सिस्टम-ऑन-चिप डेवलप करने के लिए एक समझौते भी घोषणा की है. जिसे अगले कुछ सालों में '0' सीरीज के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडलों में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

Honda 0 SUV:

ये एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोटोटाइप है. जो कंपनी के नए ईवी आर्किटेक्चर पर बेस्ड प्रोडक्शन होने वाला पहला होंडा '0' सीरीज मॉडल होगा. ये एसयूवी पिछले साल CES 2024 में शोकेस किए गए स्पेस-हब कॉन्सेप्ट मॉडल पर बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि, एसयूवी प्रोटोटाइप का इंटीरियर लोगों के लिए "स्पेस" आ आभास कराएगा.

थिन, लाइट और वाइज़ डेवलपमेंट अप्रोच पर तैयार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे. यह मॉडल "अल्ट्रा-पर्सनल ऑप्टिमाइजेशन" और ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसके अलावा, स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम को अपनाने से बाय-वायर डिवाइस जैसे स्टीयरिंग व्हील, सस्पेंशन और ब्रेक का इंटिग्रेशन कंट्रोल संभव हो पाया है. जिससे बेहतरीन हैंडलिंग मिलती है. कंपनी इसका प्रोडक्शन ओहियो में शुरू करेगी. 

Honda 0 Saloon:

ये होंडा 0 सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल है. इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पिछले साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में शोकेस किया गया था. इसमें कुछ नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये एक सैलून कार है जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल में बोल्ड स्टाइलिंग डिज़ाइन देखने को मिलता है. प्रोटोटाइप में कम ऊँचाई और स्पोर्टी “वेज-शेप्ड” स्टाइलिंग दोनों ही बातें इसे बाजार में मौजूद अन्य सैलून मॉडलों से अलग बनाती हैं. इसका लो-स्लंग केबिन बेहद ही ख़ास है.

Advertisement

ओहियो में होंडा ईवी हब में निर्मित होंडा 0 सैलून का प्रोडक्शन मॉडल सबसे पहले 2026 के अंत में उत्तरी अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा. उसके बाद इसे जापान और यूरोप सहित वैश्विक बाजारों में पेश किए जाने की योजना है. हालांकि अभी कंपनी ने इन दोनों कारे के स्पेसिफिकेशन और ड्राइविंग रेंज इत्यादि के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

Honda Afeela 1: 

बता दें कि, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान होंडा ने सोनी की साझेदारी में तैयारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Afeela 1' को भी लॉन्च किया है. जो कई एडवांस फीचर्स से लैस एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सेडान कार है. सोनी होंडा मोबिलिटी ने संयुक्त रूप से इस कार को तैयार किया है. इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है.

इसमें बेस वेरिएंट Afeela 1 Origin की शुरुआती कीमत 89,900 डॉलर (लगभग 77.15 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट 'Afeela 1 Signature' की शुरुआती कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88.31 लाख रुपये) तय की गई है. दोनों कारों की कीमत में फीचर्स के लिए 3 साल का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement