Advertisement

9,99,999 किमी चल चुकी है गाड़ी.. डीलर भी हैरान! बंद हुआ मीटर तो कार मालिक ने कर दी यह डिमांड

घोष ने अपनी कार से 9,99,999 किमी तक का सफर पूरा कर लिया है और अब उनका ओडोमीटर आगे के नंबर्स नहीं दर्शा रहा है. इस बात से परेशान घोष ने कार कंपनी से एक स्पेशल ओडोमीटर की मांग की है.

अपनी होंडा कार के साथ अरुण घोष. (Photo: diodatij/Instagram) अपनी होंडा कार के साथ अरुण घोष. (Photo: diodatij/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

किसी कार में आने वाली तकनीक खराबी के बारे में आपने अब तक कई बार पढ़ा या सुना होगा. जिसके बाद लोग कार कंपनियों ने पार्ट्स बदलने या रिपेयरिंग की डिमांड करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. कनाडा के रहने वाले भारतीय अरुण घोष Honda Accord सेडान कार के मालिक हैं और अब उनकी कार का ओडोमीटर आगे काम नहीं कर रहा है, जिसको लेकर उन्होनें कार कंपनी से एक ख़ास डिमांड की है. 

Advertisement

दरअसल, घोष ने अपनी कार से 9,99,999 किमी तक का सफर पूरा कर लिया है और अब उनका ओडोमीटर आगे के नंबर्स नहीं दर्शा रहा है. इस बात से परेशान घोष ने कार कंपनी से एक स्पेशल ओडोमीटर की मांग की है. घोष होंडा से कस्टमाइज़्ड 7 अंकों वाले ओडोमीटर की मांग कर रहे हैं ताकि वो भविष्य में अपने पंसदीदा कार की ड्राइविंग रिकॉर्ड्स रख सकें.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसर, मूलरूप से केरल के रहने वाले घोष साल 2017 में कनाडा गए थें. जहां पर उन्होनें अपनी ड्रीम कार Honda Accord खरीदी थी. उन्हें कार ड्राइविंग का खूब शौक है. जब उनकी कार ने 5 लाख किमी का सफर पूरा किया तो उनके एक दोस्त ने उन्हें 10 लाख किमी पूरा करने के लिए प्रेरित किया. बीते दिनों 30 जुलाई 2024 को जब उनकी कार 10 लाख किमी पूरा करने से 100 किमी दूर तो वो काफी खुश थें. 

Advertisement

तस्वीर साभार: अरुन घोष/FB

जिसके बाद वो अपने दोस्त के साथ एक ड्राइव पर गएं ताकि 1 मिलियन किमी के टार्गेट को पूरा किया जा सके. लेकिन सफर पूरा होने के दौरान कार का ओडोमीटर 9,99,999 किमी पर आकर रूक गया. क्योंकि इसमें 7 अंकों को दर्शाने की व्यवस्था नहीं थी. मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में घोष कहते हैं कि, "उन्हें उम्मीद थी कि उनकी कार के ओडो मीटर पर 10,00,000 किमी दिखाएगा, लेकिन ओडोमीटर में 7 डिजिट की व्यवस्था न होने के कारण ऐसा नहीं हो सका."

डीलरशिप भी हैरान:

घोष ने अपने लोकल होंडा डीलरशिन से संपर्क किया है ताकि कस्टमाइज़्ड ओडोमीटर को कार में लगाया जा सके. सेंट कैथरीन्स, ओंटारियो में होंडा डीलरशिप के निदेशक शमील बेचारभाई कार का ओडोमीटर देखकर हैरान हो गए. सीबीसी न्यूज़ को दिए अपने बयान में शमील ने कहा कि, "अपने 20 साल के बिजनेस में उन्होनें इतना ज्यादा दूरी तय करने वाली कोई कार नहीं देखी है. इससे पहले जो कार उनकी जानकारी में सबसे ज्यादा चली थी उसने तकरीबन 5,50,000 किमी का सफर किया था." फिलहाल डीलरशिप भी घोष की समस्या का समाधान ढूंढने में लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement