Advertisement

Honda Activa 7G: जल्द लॉन्च होगा 'सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर' का नया वर्जन, दिखी पहली झलक

एक्टिवा अभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी के अलावा अभी भारतीय बाजार में एक्टिवा 125, ग्रेजिया 125 और डिओ जैसे मॉडल भी बेच रही है. हालांकि एक्टिवा जैसी सफलता किसी अन्य मॉडल को नहीं मिली है.

एक्टिवा 7जी की पहली झलक एक्टिवा 7जी की पहली झलक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • दो साल से नहीं आया एक्टिवा का अपडेट
  • इसी सप्ताह लॉन्च हुई होंडा सीबी300एफ

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्दी ही भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जल्द लॉन्च होने वाली स्कूटर का पहली झलक मंगलवार को दिखाकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया. कंपनी ने नए स्कूटर के ऐसे समय टीज किया है, जब एक ही दिन पहले उसने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल सीबी300एफ (Honda CB300F) को लॉन्च किया है.

Advertisement

सबसे ज्यादा बिकता है ये स्कूटर

होंडा मोटरसाइकिल पहले से ही भारतीय दोपहिया बाजार में अच्छी-खासी हिस्सेदारी रखती है. स्कूटरों की बात करें तो होंडा एक्टिवा कई महीनों से लगातार देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है. नया टीजर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी टॉप सेलिंग एक्टिवा का ही नया वर्जन यानी होंडा एक्टिवा 7जी को बाजार में उतार सकती है. ये कयास इस कारण भी लग रहे हैं कि होंडा मोटरसाइकिल ने एक्टिवा का आखिरी अपडेटेड वर्जन होंडा एक्टिवा 6जी को 02 साल पहले लॉन्च किया था.

कंपनी ने पहला लुक किया टीज

कंपनी ने Twitter पर नए स्कूटर का पहला लुक अपलोड किया है. कंपनी ने अभी सिर्फ स्कूटर का फ्रंट फेस ही दिखाया है, लेकिन इतने लुक से ही एक्टिवा 7जी का अंदाजा लग रहा है. हालांकि होंडा मोटरसाइकिल ने अभी तक अपनी ओर से नए मॉडल के नाम के बारे में कोई हिंट नहीं दिया है. उसने लुक जारी करते हुए कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा है...'स्टाइल के साथ मानक को इस तरह ऊंचा करें, जैसा किसी ने नहीं किया हो.'

Advertisement

अभी ये स्कूटर बेच रही है होंडा

विभिन्न मीडिया रपटों में भी कहा जा रहा है कि नया स्कूटर होंडा एक्टिवा 7जी हो सकता है. 02 साल से इस स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च नहीं होने के कारण एक्टिवा 7जी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिवा अभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी के अलावा अभी भारतीय बाजार में एक्टिवा 125, ग्रेजिया 125 और डिओ जैसे मॉडल भी बेच रही है. हालांकि एक्टिवा जैसी सफलता किसी अन्य मॉडल को नहीं मिली है.

एक्टिवा 7जी में मिल सकते हैं ये अपडेट

खबरों के अनुसार, कंपनी होंडा एक्टिवा 7जी को तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स और नॉर्मल में उतार सकती है. इसमें 110 सीसी का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन की क्षमता 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की होगी. कंपनी नए होंडा एक्टिवा 7जी में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स ऐड कर सकती है. इसकी कीमत भी एक्टिवा 6जी से कुछ अधिक रहने के अनुमान हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement