Advertisement

Honda Activa e: स्टाइलिश लुक... कमाल के फीचर्स! आ गया स्कूटरों का राजा 'Activa Elecric', जानें क्या है ख़ास

Honda Activa e को कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी सेटअप के साथ पेश किया है. वहीं QC1 में कंपनी ने फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया है. कंपनी अगले साल जनवरी में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू करेगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.

Honda Unveils Activa e and QC1 Electric Scooters In India Honda Unveils Activa e and QC1 Electric Scooters In India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

Honda Activa e and QC1 electric scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने आज एक इवेंट के दौरान यहां के बाजार में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Activa e' और 'QC1' को पेश किया है. Activa e में स्वैपेबल बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, जबकि QC1 में फिक्स्ड बैटरी सेटअप मिलता है. 

Advertisement

होंडा ने ACTIVA e: को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को प्रदर्शित मात्र किया है और इससे जुड़ी तमाम जानकारियों को शेयर किया है. होंडा अगले साल जनवरी में इसकी कीमतों का ऐलान करेगा और उसी वक्त इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू जाएगी. तो आइये देखें कैसा है स्कूटरों का राजा Activa Electric- 

कैसा है ACTIVA e इलेक्ट्रिक स्कूटर:

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि ये पेट्रोल मॉडल एक्टिवा के बॉडी और फ्रेम पर ही बेस्ड है लेकिन इसका लुक काफी अलग है. इसमें नया एप्रन दिया गया है जो इसकी स्टाइलिंग को पूरी तरह से अलग करता है. इसके दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं. कंपनी ने इसके हेड पर LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया है. इसमें एक लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड मिलता है. स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट में "ACTIVA e:" की बैजिंग दी गई है.

Advertisement

सीट के नीचे, एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई है. इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है. इस आउटपुट को अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं.
 

Honda QC1:

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी अगले साल गर्मियों में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. इसके लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. लुक और डिज़ाइन के मामले में ये एक्टिवा इलेक्ट्रिक से काफी मिलता जुलता है. इसका एप्रन और साइड पैनल एक्टिवा ई जैसा ही है.  हालाँकि, स्कूटर के हेड में
 LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) नहीं दिए गए हैं.

QC1 में कंपनी ने 1.5 kWh की क्षमता का फिक्स बैटरी पैक दिया है. जो एक डेडिकेटेड चार्जर के साथ आता है. जिसे फ़्लोरबोर्ड पर लगे सॉकेट के माध्यम से स्कूटर से जोड़ा जा सकता है. इसकी बैटरी पावर कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर को पावर देती है, जिसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो राइडर को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करता है. इसमें अंडर-सीट स्टोरेज, USB टाइप-C सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन शहरों में मिलेगा Activa e: 

बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. बाद में कंपनी इसे इसे फेज वाइज देश के अन्य शहरों में भी लॉन्च करेगी. विश्व बाजार में होंडा का ये क्रमश: 12वां और 13वां इलेक्ट्रिक वाहन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement