Advertisement

Honda Activa electric: ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुआ स्कूटरों का राजा 'एक्टिवा इलेक्ट्रिक', मिनटों में होगा चार्ज और कीमत है इतनी

Activa Electric सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देता है. इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से चार्ज बैटरी से रिप्लेस किया जा सकता है. इसका टॉप वेरिएंट बेस मॉडल से तकबरीबन 30,000 रुपये महंगा है.

Honda Activa Electric Honda Activa Electric
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

Honda Activa Electric Launched: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने पिछले साल के आखिर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Activa e' को शोकेस किया था. अब दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमतों का ऐलान करते हुए इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

Advertisement

Activa e के बेस वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और टॉप मॉडल रोड सिंक डुओ वेरिएंट की कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. पहले चरण में ये स्कूटर तीन शहरों में उपलब्ध होगा, जिसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से बेंगलुरु में और अप्रैल 2025 से दिल्ली और मुंबई में शुरू की जाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है इसे 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. आइये देखें कैसा है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक- 
 


लुक और डिजाइन:

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि ये पेट्रोल मॉडल एक्टिवा के बॉडी और फ्रेम पर ही बेस्ड है लेकिन इसका लुक काफी अलग है. इसमें नया एप्रन दिया गया है जो इसकी स्टाइलिंग को पूरी तरह से अलग करता है. इसके दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं. कंपनी ने इसके हेड पर LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया है. इसमें एक लंबी सीट के साथ एक छोटा फ्लोरबोर्ड मिलता है. स्कूटर के पिछले हिस्से में टेल लैंप यूनिट में "ACTIVA e:" की बैजिंग दी गई है.

Advertisement

बैटरी और ड्राइविंग रेंज:

सीट के नीचे, एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई है. इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है. इस आउटपुट को अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं.

बैटरी स्वैपबेल तकनीक:

Activa Electric को कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ पेश किया है. होंडा की बैटरी स्वैपिंग ब्रांच, होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया (HEID) ने घोषणा की है कि "नई Honda Activa e: के लिए फरवरी 2025 से बेंगलुरु में और अप्रैल 2025 से नई दिल्ली और मुंबई में होंडा ई: स्वैप (e:Swap) सर्विस शुरू की जाएगी." कंपनी मार्च 2026 तक बैंगलोर में 250, दिल्ली में 150 और मुंबई में 100 बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों को शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.


मिनटों में चार्ज होगा स्कूटर:

बता दें कि, HEID की स्थापना नवंबर 2021 में भारत में बैटरी स्वैपिंग सेवाएं शुरू करने के लिए की गई थी, जिसकी शुरुआत इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा से हुई थी. इस सर्विस में यूजर को स्कूटर की बैटरी खत्म होने पर स्वैपिंग स्टेशन से चार्ज की हुई दूसरी बैटरी मिलेगी. जिससे बैटरी को चार्ज करने में लगने वाले समय की बचत होगी.

यानी 1 मिनट से भी कम समय में यूजर अपने स्कूटर की बैटरी को चेंज कर सकेंगे. इसके अलावा ग्राहकों घरेलू चार्जर की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए यूजर्स को HEID मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस ऐप पर बैटरी स्वैपिंग सर्विस सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि, यूजर्स को बैटरी स्वैपिंग सर्विस के लिए उतना ही भुगतान करना होगा जितने की जरूरत होगी. कंपनी ने HPCL, BMRCL, DMRC, अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और HMSI डीलरशिप की साझेदारी में पहले ही बैटरी एक्सचेंजर्स इंस्टॉल कर दिया है.

Advertisement

पावर और स्पीड: 
 
इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं. जिसमें इकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल हैं. स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 7.3 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement