Advertisement

न चोरी का डर का न माइलेज की चिंता! स्मार्ट-की से स्टार्ट होगी नई Honda Activa

Honda Activa H-Smart: होंडा स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa को नए एडवांस तकतीक और फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर को कंपनी ने Activa H-Smart नाम दिया है.

Honda Activa H-Smart Honda Activa H-Smart
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

Honda Activa H-Smart को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 5 इन 1 लॉक सिस्टम दिया है. स्कूटर में आप इग्निशन, लॉक और सीट सहित कई फीचर्स को कार की ही तरह स्मार्ट-की (Smart-Key) से ऑपरेट कर सकते हैं.  

Honda Activa H-Smart: होंडा स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa को नए एडवांस तकतीक और फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर को कंपनी ने Activa H-Smart नाम दिया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ अत्याधुनिक स्मार्ट-की (चाबी) के साथ आने वाले इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536  रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने नई एक्टिवा को पहले से और भी ज्यादा स्मार्ट बना दिया है, इस स्कूटर के साथ स्मार्ट-की (Key) दिया जा रहा है, जैसा कि आपको कारों के साथ मिलता है. 

Advertisement

नई Honda Activa H-Smart में क्या है ख़ास: 

नई एक्टिवा में कंपनी ने स्मार्ट-की वेरिएंट को टॉप मॉडल के तौर पर पेश किया है, जो कि डिलक्स वेरिएंट के मुकाबले तकरीन 3,500 रुपये महंगा है. कंपनी ने इसमें केवल स्मार्ट-की फीचर को ही शामिल किया है इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने पहले की ही तरह 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन इनहैबिटेटर के साथ आता है. 

स्कूटर को स्टाइलिश और स्मार्ट लुक प्रदान करते हुए नए एलॉय व्हील्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं.  प्रीमियम कलर एव  3डी एम्बलेम से युक्त बेहतरीन डिजाइन स्कूटर को अडवान्स्ड एवं अपस्केल इमेज देता है. इसमें आकर्षक हेडलैंप और रियल टेल लैम्प के साथ साईड विंकर्स दिए गए हैं. इसमें डीसी एलईडी हेडलैंप को शामिल किया गया है जो कि रात में बेहतर रोशनी प्रदान करता है. 

Advertisement

ये स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, डिलक्स और स्मार्ट में आता है. ग्राहक इसमें 6 रंगों का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें डीसेंट ब्लू मैटेलिक, रेबल रेड मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक शामिल है. इनके सभी वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है. 

Honda Activa H-Smart के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)

Activa Standard 74,536 
Activa Deluxe  77,036
Activa Smart   80,537

इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ एड्जेस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है. कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस नई Activa 6G Smart को पहले से और भी बेहतर बनाया गया है. आप इसके स्मार्ट-की से स्कूटर के इग्निशन को ऑन/ऑफ करने के अलावा लॉक कर सकते हैं, इसके अलावा सीट और फ़्यूल लीड को भी इसी स्मार्ट-की से ऑपरेट किया जा सकता है. यदि आपकी स्मार्ट-की स्कूटर से दूर रहती है तो इसका इग्निशन फंक्शन पूरी तरह से लॉक हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement