Advertisement

सोने जैसे चमकते हैं इसके चक्के, Honda ने लॉन्च किया नया Activa स्कूटर

होंडा एक्टिवा के नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 75,400 रुपये हैं. होंडा एक्टिवा प्रीमियम DLX वैरिएंट से 1000 रुपए महंगा है. एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन में गोल्डन फिनिशिंग व्हील्स मिलेंगे. होंडा ने एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को 3 नए रंगों में पेश किया है.

होंडा एक्टिवा प्रीमियम होंडा एक्टिवा प्रीमियम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्कूटर (Honda New Scooter) उतार दिया है. नया स्कूटर होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन है. कंपनी ने इसे 3 कलर में लॉन्च किया है. अब एक्टिवा को स्टैंडर्ड होंडा एक्टिवा, होंडा एक्टिवा 125 और होंडा एक्टिवा प्रीमियम (Activa Premium) में खरीदा जा सकता है. एक्टिवा का नया वैरिएंट एक्टिवा 6G के 2 मौजूदा वैरिएंट्स से ऊपर है. कंपनी ने एक्टिवा प्रीमियम की डिजाइन में हल्के में बदलाव किए हैं. होंडा का एक्टिवा स्कूटर भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है.

Advertisement

गोल्डन फिनिशिंग व्हील्स

कंपनी ने नए एक्टिवा स्कूटर में कुछ कॉस्मैटिक अपग्रेड्स किए हैं. हालांकि, इसमें मैकेनिकली रूप से किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इंजन और फीचर्स पुराने एक्टिवा वाले ही मिलेंगे. ये तीनों चीजें Activa 6G की तरह ही देखने को मिलेंगी. एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन में - दी गई है. इसके फॉक्स वेंट्स में क्रोम एक्सेंट्स दिए गए हैं. नई एक्टिवा के फ्रंट सस्पेंशन में बैल्क फिनिशिंग देखने को मिलेगी. इसके अलावा ड्राइवट्रेन कवर के भी बेस ब्लैक फिनिश दी गई है.

कितनी है कीमत?

होंडा एक्टिवा के नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 75,400 रुपये हैं. होंडा एक्टिवा प्रीमियम DLX वैरिएंट से 1000 रुपये महंगा है. एक्टिवा के प्रीमियम एडिशन में गोल्डन फिनिशिंग व्हील्स मिलेंगे. इसके अलावा सीट कवर ब्राउन कलर के दिए गए हैं. एक्टिवा प्रीमियम पर आपको कई जगहों पर गोल्ड की झलक देखने को मिलेगी. होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में 109.51 सीसी SI इंजन मिल रहा है. इसका इंजन 8000 RPM पर 7.68 bhp का मैक्सिमम पावर और 5500 RPM पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement
गोल्डन फिनिशिंंग व्हील

ब्रेकिंग सिस्टम

इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसका व्हीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है. होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं. साथ ही मोबाइल चार्जिग के लिए भी पॉट मिलेंगे. कंपनी के अनुसार, स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है. होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में टैंक 5.3 लीटर का मिलता है. 

3 कलर में प्रीमियम एडिशन

होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को 3 नए रंगों में पेश किया है. ये स्कूटर मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू कलर में आएगा. होंडा अपने टू व्हीलर सेगमेंट को लगातार विस्तार देने की कोशिश में जुटी है. कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की तैयारी में जुट गई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement