Advertisement

Honda City: आने वाली है 27 किमी प्रति लीटर माइलेज देने वाली होंडा सिटी, जानें- खास बातें

महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से ऑटोमोबाइल्स कंपनियां लगातार माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च करने में जुटी हैं. इस कड़ी में जल्द नई Honda City लॉन्च होने वाली है. अगले साल यानी 2022 में सिटी सेडान का हाइब्रिड ए़डिशन लॉन्च किया जाएगा.

जल्द माइलेज देने वाली बाइक जल्द माइलेज देने वाली बाइक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • साल 2022 में होंडा सिटी हाइब्रिड एडिशन होगा लॉन्च
  • होंडा सिटी की भारतीय बाजार में मजबूत पकड़
  • कंपनी का दावा- सबसे ज्यादा माइलेज इस सेडान में

महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से ऑटोमोबाइल्स कंपनियां लगातार माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च करने में जुटी हैं. इस कड़ी में जल्द नई Honda City लॉन्च होने वाली है. अगले साल यानी 2022 में सिटी सेडान का हाइब्रिड ए़डिशन लॉन्च किया जाएगा. 

होंडा सिटी हाइब्रिड की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह 27 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक माइलेज देगी. अगर सही में होंडा सिटी हाइब्रिड में 27kmpl से माइलेज मिली तो यह देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल कार होगी. 

Advertisement

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने पुष्टि की है कि नई होंडा सिटी हाइब्रिड देश में सबसे अधिक ईंधन कुशल कार होगी. ऐसे में भारतीय बाजार में होंडा सिटी की पकड़ और मजबूत हो सकती है. फिलहाल भारत में मौजूद होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11.19 लाख से लेकर 15.14 लाख रुपये के बीच है.  

फिलहाल होंडा सिटी के थाई-स्पेक 27.8kmpl और मलेशियाई-स्पेक मॉडल में 27.7kmpl माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है. हालांकि दांवों के इतर नए मॉडल के करीब 20kmpl माइलेज देने की उम्मीद है. 

होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिक कुशल 'एटकिंसन साइकिल' चलाता है. पेट्रोल इंजन 98bhp की पावर पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 109bhp की पावर देता है. वाहन 253bhp का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है, पेट्रोल इंजन 127Nm और इलेक्ट्रिक मोटर 253Nm का टॉर्क ऑफर करता है. यह सामान्य सिटी सेडान से 0.5 सेकंड तेज है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement