Advertisement

Honda Elevate: फुल टैंक में 679 किमी...! स्पोर्टी लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुई नई SUV, कीमत है इतनी

Honda Elevate को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडलों से होगा.

Honda Elevate Honda Elevate
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस नई एसयूवी के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी और अब बस इसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी था. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV की डिलीवरी आज से शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

Honda Elevate के डिज़ाइन की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है. इसमें पतली, एलईडी हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं. हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप कंपनी के मशहूर सेडान कार सिटी की तरह एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं


पावर और परफॉर्मेंस: 

Honda Elevate को कंपनी दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश कर रही है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा ये इंजन 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. ये वही इंजन है जो कि आपको होंडा सिटी सेडान कार में मिलता है. 

Advertisement

Honda Elevate माइलेज:

Elevate का मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर 
Elevate का ऑटोमेटिक वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर 

फुल टैंक में 679 किमी: 

होंडा का कहना है कि, इसका मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट 15.31 किलोमीटर प्रतिलीटर और CVT वेरिएंट 16.92 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इस एसयूवी में कंपनी ने 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इस लिहाज से फुल टैंक में मैनुअल वेरिएंट 612 किमी तक की दूरी तय कर सकता है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 679 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा. हालांकि ये कंपनी द्वारा क्लेम माइलेज है, जाहिर है कि रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव होगी.

Honda Elevate की साइज: 

लंबाई 4,312 मिमी
चौड़ाई 1,790 मिमी
ऊंचाई 1,650 मिमी
व्हीलबेस 2,650 मिमी 
ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी

मिलते हैं ये  फीचर्स:

Honda Elevate को कंपनी कुल चार ट्रिम्स में पेश कर रही है, जिसें एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं. इसके एंट्री-लेवल यानी कि बेस मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं. वहीं टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड मिलता है.

जबरदस्त सेफ्टी:

Honda Elevate में कंपनी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर रही है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं. मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में केवल MG Astor ही ऐसा एक मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया जाता है. ये फीचर SUV की सेफ्टी को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा.

Honda Elevate में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें बतौर स्टैंडर्ड हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर भी शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement