
अप्रैल में हिंदी महीनों के हिसाब से चैत्र का महीना पड़ता है. चैत्र माह में ही विक्रम संवत् , वैसाखी, गुड़ी पाडवा, उगादी और बीहू जैसे अलग-अलग नाम से देश के विभिन्न हिस्सों में नए साल का स्वागत किया जाता है. इसी को देखते हुए एक लक्जरी कार कंपनी ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए हैं.
इन मॉडलों पर मिल रहे हजारों के लाभ
बयान के मुताबिक कंपनी ने अपने कई मॉडलों पर हजारों रुपये के बेनेफिट की पेशकश की है. इसमें अमेज पर 38,000 रुपये, डब्ल्यूआर-वी पर 32,500 रुपये, जैज पर 32,000 रुपये और सिटी के पांचवी पीढ़ी के मॉडल पर 10,000 रुपये तक के बेनेफिट शामिल हैं.
कैश छूट से लेकर एसेसरीज तक
कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को विभिन्न मॉडलों पर कैश छूट से लेकर एसेसरीज या कार बदलने पर डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी. पुराने ग्राहकों को कंपनी अलग से भी लाभ देगी जिसमें एक्स्ट्रा बोनस पॉइंट, पुरानी होंडा कार के बदले नई कार पर विशेष एक्सचेंज ऑफर वगैरह की पेशकश कंपनी ने की ह्रै.
इस बारे में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कहा कि यह एक पवित्र मौका है. इस समय कंपनी के कई ग्राहक नए वाहन खरीदने को आतुर होते हैं. इसलिए कंपनी ने इन ऑफर की पेशकश की है.
कोविड के टाइम बढ़ा निजी वाहन का महत्व
गोयल ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच निजी वाहन एक आवश्यकता बन गए हैं. ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें.
होंडा कार्स सेडान श्रेणी की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी के सिटी, अमेज, एकॉर्ड और सिविक जैसे सेडान मॉडल अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं.
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित
ये भी पढ़ें: