Advertisement

Honda ने दिखाया नई SUV का दम, Creta-Brezza की बादशाहत को मिलेगी चुनौती!

Honda India के व्हीकल पोर्टफोलियो में केवल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी WR-V है, इसके अलावा मिड-साइज सेग्मेंट में कंपनी की कोई भी गाड़ी नहीं है. ये सेग्मेंट भारतीय बाजार में तेजी से मशहूर हो रहा है ऐसे में होंडा के लिए ये जरूरी हो जाता है कि नए मॉडल के साथ एक जबरदस्त शुरूआत करे.

सांकेतिक तस्वीर: Honda SUV सांकेतिक तस्वीर: Honda SUV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

देश के स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट में एक और दिग्गज प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर ली है और इस नई एसयूवी के पहला टीजर भी जारी कर दिया है. हालांकि ये एक स्केच टीजर इमेज है लेकिन देखने में ये SUV काफी आकर्षक लग रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को मौजूदा Hyundai Creta और Maruti Brezza के प्रतिद्वंदी के तौर पर पेश किया जाएगा, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली वाहनों में से एक हैं. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

Honda के इस नए SUV में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो कि फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 119.34 bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है. ये भी ख़बर है कि कंपनी इसे 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट में भी पेश कर सकती है, जैसा कि इससे पूर्व City e:HEV के तौर पर भी देखने को मिला था.

कैसी है Honda की ये नई SUV: 

हालांकि अभी इस एसयूवी का टीजर ही जारी किया गया है, जिसमें इसके बॉडी लाइन और स्टांस की जानकारी मिलती है. तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि इसमें स्लीक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को उपर की तरफ और LED हेडलाइट्स को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है. बड़े फ्रंट ग्रिल और व्हील आर्क के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग से इस एसयूवी को सजाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा रूफ पर रेल्स भी देखी जा सकती हैं जो इसे और भी पावरफुल स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. 

Advertisement
Honda's New SUV Teaser

इस नए एसयूवी को ख़ासतौर पर इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि, इस एसयूवी को भी अमेज के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये 4 मीटर से लंबी होगी और इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा. हाल ही में होंडा ने बाजार में अपनी अमेज के डीजल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया था. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

मिड-साइज में नहीं है कोई मॉडल: 

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट भारत में तेजी से मशहूर हो रहा है, तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. होंडा कार्स इंडिया के व्हीकल पोर्टफोलियो में मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में कोई भी मॉडल मौजूद नहीं है, ऐसे में होंडा के लिए ये बेहज जरूरी हो जाता है कि कंपनी इस सेग्मेंट में नए मॉडल को पेश करे. इस समय कंपनी होंडा जैज, अमेज, सिटी, और WR-V मॉडल की बिक्री करती है और अमेज कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement