Advertisement

सड़क के बीच जब पंचर हो जाए गाड़ी तो घबराएं नहीं, बस 5 मिनट में ऐसे करें ठीक

पंचर किट में रेमर, प्रोब, पंचर रिपेयर स्ट्रिप, कटर और नोज प्लायर जैसे 5 आइटम आपके पास होने ही चाहिए. वैसे तो इनमें 10 आइटम आते हैं. इनकी कीमत भी 150 रुपये तक होती है.

टायर का पंचर ठीक करना आसान (सांकेतिक फोटो) टायर का पंचर ठीक करना आसान (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • हमेशा रखनी चाहिए एक पंचर किट
  • पंचर किट की कीमत 150 रुपये तक

चलते-चलते बीच सड़क पर जब आपकी गाड़ी पंचर हो जाए, तो सबसे पहले टेंशन होती है कि पंचर ठीक करने वाला मिलेगा या नहीं. अगर मिल गया तो ठीक और नहीं मिला तो एक नई टेंशन कि ये कैसे ठीक होगा. और जब यही घटना लॉन्ग ड्राइव के बीच हो या किसी सुनसान रास्ते पर या रात में सफर के दौरान तो फिर घबराहट भी होने लगती है. लेकिन अब आपको कार, बाइक या स्कूटर कुछ भी पंचर होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिससे आप 5 मिनट में अपनी गाड़ी का पंचर बना सकते हैं...

Advertisement

चाहिए होगी पंचर किट

आजकल लगभग सभी गाड़ियों में ऑटो कंपनियां अब ट्यूबलेस टायर देती हैं. ऐसे में अगर ये पंचर हो भी जाएं तो घबराने की जरूरत बिलकुल नहीं, क्योंकि पंचर होने के बावजूद इन टायर के साथ कई किलोमीटर तक यात्रा की जा सकती है. लेकिन अगर आप रात में सफर करते हैं या लॉन्ग ड्राइव का शौक रखते हैं तो आपको एक पंचर किट अपने साथ रखनी चाहिए. इसका वजन और साइज भी बहुत ज्यादा नहीं होता है और इसकी कीमत भी बेहद कम करीब 150 रुपये तक होती है.

5 आइटम पंचर किट में जरूरी

पंचर किट में क्या-क्या होना चाहिए, ये भी आप जान लीजिए. तो हम आपको बता दें कि पंचर किट में 10 आइटम तक हो सकते हैं. इनमें रेमर, प्रोब, पंचर रिपेयर स्ट्रिप, कटर, नोज प्लायर, चॉक, टायर वाल्व, वाल्व कैप और ग्लव्स, लेकिन अगर किसी पंचर किट में ये सभी आइटम नहीं भी हैं तो भी ये 5 आइटम आपके पास होने ही चाहिए और ये हैं रेमर, प्रोब, पंचर रिपेयर स्ट्रिप, कटर और नोज प्लायर... इसके साथ आपको एक एयर पंप भी चाहिए, ताकि टायर का पंचर सही होने के बाद आप उसमें हवा भर सकें. आजकल बाजार में आपको कई कॉम्पैक्ट एयर पंप मिल जाएंगे जो बैटरी से भी चलते हैं और बिना किसी मेहनत के आपके टायर में हवा भर सकते हैं.

Advertisement

5 मिनट में खुद ठीक करें पंचर

अपनी गाड़ी के पंचर को खुद ठीक करने के लिए आपको ये कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं...

1. सबसे पहले टायर में हुए पंचर को ढूंढना है. ट्यूबलेस टायर में पंचर को ढूंढना आसान है, बस आपको पानी से उसको हल्का गीला करना है और जहां से बबल उठता दिखे वहां निशान लगा लें.
2. अब देखें कि जहां पंचर हुआ है वहां कोई कील या नुकीली चीज फंसी तो नहीं है, अगर है तो उसे प्लायर की मदद से बाहर निकाल लीजिए.
3.ट्यूबलेस टायर में पंचर लगाना बेहद आसान है. नुकीली चीज निकालने के बाद आपको उस जगह पर रेमर की मदद से पंचर स्ट्रिप लगा देनी है.
4. टायर से बाहर दिख रही एक्स्ट्रा निकली स्ट्रिप को कट कर मदद से काट देना है. बस ये स्ट्रिप लगाते ही पंचर सही हो जाता है.
5. पंचर लगाने के बाद आपको बस एयर पंप से हवा भरनी है और आपकी गाड़ी फर्राटा भरने के लिए फिर तैयार हो जाती है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement