Advertisement

Hyundai Creta Knight: ब्लैक-बोल्ड लुक और 21 बड़े बदलाव! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई क्रेटा, कीमत है इतनी

Hyundai Creta Knight मूल रूप से इस एसयूवी का ऑल-ब्लैक एडिशन है. जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने 21 बड़े बदलाव किए हैं. जो इसे रेगुलर क्रेटा के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया है.

Hyundai Creta Knight launched in India. Hyundai Creta Knight launched in India.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

हुंडई मोटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में Creta Knight एडिशन को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक ब्लैक पेंट स्कीम और एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की शुरुआती कीमत 14.51 लाख रुपये तय की गई है, वहीं इसका टॉप-स्पेक वैरिएंट 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होगा.

Creta Knight एडिशन में क्या है ख़ास:

Advertisement

बता दें कि नाइट एडिशन मूल रूप से क्रेटा का ऑल-ब्लैक एडिशन है. जिसे कंपनी ने 21 बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारा है. इसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर क्रेटा से बिल्कुल अलग बनाते हैं. ये एसयूवी केवल दो वेरिएंट्स S(O) और SX(O) में ही उपलब्ध होगी. हालांकि ग्राहक पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्प के बीच चुनाव कर सकते हैं.


कैसा है एक्सटीरियर:

नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके बाहरी डिज़ाइन में किए गए बदलावों में आगे और पीछे मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच एलॉय व्हील और नाइट सिंबल शामिल है. इसमें ग्रिल, आगे और पीछे की स्किड प्लेट, साइड सिल्स, रूफ रेल, सी-पिलर गार्निश, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और स्पॉइलर पर कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं

Advertisement

धांसू है केबिन:

Creta Knight एडिशन का केबिन काफी बेहतर है, कंपनी ने इसे रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस और प्रीमियम बनाया है. इसके इंटीरियर को ऑल ब्लैक कलर से सजाया गया है जिसमें ब्रॉस कलर का इन्सर्ट भी खूब देखने को मिलता है. जो इसे प्रीमियम अपील देने के साथ ही स्पोर्टी भी बनाते हैं. इसके अलावा मेटल पैडल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ब्रॉस कलर की सिलाई के साथ गियर नॉब और ब्रॉस कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ काले रंग की लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री इसे और खूबसूरत बनाती है.

हुंडई क्रेटा नाइट के वेरिएंट्स और कीमत: 

इंजन वेरिएंट कीमत रुपयों में (एक्स-शोरूम)
1.5l MPi Petrol S(O) MT 14,50,800
  S(O) IVT  16,00,800
  SX (O) MT 17,42,200
  SX (O) IVT 18,88,200
1.5l U2 CRDi Diesel S(O) MT 16,08,100
  S(O) AT 17,58,100
  SX (O) MT 18,99,600
  SX (O) AT  20,14,800

नोट: यहां 'MT' का अर्थ मैनुअल ट्रांसमिशन और 'AT' का मतलब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है.

पावर और परफॉर्मेंस:

नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, IVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. खास बात यह है कि इस कार को टाइटन ग्रे मैट और डुअल-टोन पेंट में क्रमशः 5,000 रुपये और 15,000 रुपये ज्यादा देकर खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement