Advertisement

New Hyundai Creta: स्मार्ट फीचर्स और दो नए वेरिएंट में लॉन्च हुई नई 'हुंडई क्रेटा', कीमत है इतनी

Hyundai Creta New Variants: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने मिड-साइज एसयूवी क्रेटा को दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इन दोनों वेरिएंट्स में ज्यादा बेहतर और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.

New Hyundai Creta New Hyundai Creta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Hyundai Creta Updated Features: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड कर बाजार में लॉन्च किया है. नई क्रेटा की शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. एसयूवी में फीचर अपग्रेड के साथ कंपनी ने इस एसयूवी के लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स SX और EX (O) को भी शामिल किया है. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि, मिड-साइज सेग्मेंट में अपना झंडा गाड़ चुकी इस एसयूवी के तकरीबन 12 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. इसमें शामिल किए गए दो नए वेरिएंट्स न केवल आधुनिक फीचर्स से लैस हैं बल्कि ये एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी प्रदान करेंगे.

हुंडई क्रेटा SX (O) वेरिएंट अब रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर और स्कूप्ड सीट्स के साथ आता है. इसके अलावा, कंपनी ने S (O) और उसके बाद के वेरिएंट में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट चाबी (Key) को शामिल किया है. यह इनोवेटिव तकनीक सुरक्षा के स्तर को बढ़ाती है. टाइटन ग्रे मैट और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन अब हुंडई क्रेटा के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.

CRETA SX Premium:

  • आगे की पंक्ति में वेंटिलेटेट सीट
  • 8-वे पावर ड्राइवर सीट
  • बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम
  • लैदर सीट
  • स्कूप्ड सीटें 

CRETA EX (O):

Advertisement
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • एलईडी रीडिंग लैंप 

Hyundai Creta के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम) 
Creta 1.5 MPi MT EX(O)  12,97,190
Creta 1.5 MPi IVT EX(O)  14,37,190
Creta 1.5 CRDi MT EX(O) 14,56,490
Creta 1.5 CRDi AT EX(O) 15,96,490
Creta 1.5 MPi MT SX Premium 16,18,390
Creta 1.5 MPi MT SX(O) 17,46,300
Creta 1.5 MPi IVT SX Premium  17,68,390
Creta 1.5 CRDi MT SX Premium  17,76,690
Creta 1.5 MPi IVT SX(O)   18,92,300
Creta 1.5 CRDi MT SX(O)   19,04,700
Creta 1.5 CRDi AT SX(O)  19,99,900
Creta 1.5 Turbo DCT SX(O)   20,18,900

 

इंजन और परफॉर्मेंस:

नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं. CRETA को 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सहित चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है.

जबरदस्त सेफ्टी: 

इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जा रहा है. नई Hyundai CRETA में कंपनी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है, इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसके हायर ट्रिम्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement