Advertisement

Creta-Venue को लेकर बड़ी खबर, अगले साल लॉन्च हो सकते हैं अपडेट वर्जन

हुंडई (Hyundai) की लोकप्रिय SUV क्रेटा और वेन्यू (Venue) की भारतीय बाजार में जबर्दस्त डिमांड है. Creta कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV है, सितंबर-2021 में क्रेटा की कुल 8193 यूनिट्स बिकी थी. हुंडई के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू बेस्ट सेलिंग कार है. 

अगले साल लॉन्च हो सकती है नई क्रेटा अगले साल लॉन्च हो सकती है नई क्रेटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • अगले साल अपडेट क्रेटा और वेन्यू आने की संभावना
  • भारतीय बाजार क्रेटा-वेन्यू की खूब डिमांड

हुंडई (Hyundai) की लोकप्रिय SUV क्रेटा और वेन्यू (Venue) की भारतीय बाजार में जबर्दस्त डिमांड है. Creta कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV है, सितंबर-2021 में क्रेटा की कुल 8193 यूनिट्स बिकी थी. हुंडई के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू बेस्ट सेलिंग कार है. 

अब खबर है कि कंपनी क्रेटा और वेन्यू को नए अवतार में उतार सकती है. दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई का इन दोनों SUV को अगले साल अपडेट के साथ उतारने का प्लान है. Hyundai Venue फेसलिफ्ट 2022 के मध्य तक आने की संभावना है, जबकि 2022 Hyundai Creta अगले साल के अंत में भारतीय बाजार में आ सकती है. 

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों SUV में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. अगर बात करें Hyundai Creta 2022 की तो इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), एक 360 डिग्री कैमरा सेटअप और हेड-अप-यूनिट (HUD) के साथ पेश किया जा सकता है. 

नई हुंडई क्रेटा के इंजन और पावर में बदलाव की बहुत कम संभावना है. कंपनी इसे वही 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश करेगी. क्रेटा की फिलहाल एक्स-शोरूम कीमत 10.16 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये के बीच है. 

Hyundai Venue

वहीं नई Hyundai Venue टेस्टिंग फेज में है. नई वेन्यू में नई पीढ़ी के टक्सन से प्रेरित फ्रंट डिजाइन की फीचर्स होने की संभावना है, जिसमें एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल और LED डीआरएल के साथ नए रैक्टएंगलर साइज के हेडलैम्प हैं. वहीं नई वेन्यू के भी इंजन में बदलाव की कम संभावना है.    

Advertisement

नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन की सुविधा जारी रहेगी. एसयूवी मॉडल लाइनअप 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा. Venue की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.85 लाख रुपये के बीच है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement