Advertisement

Hyundai EXTER ने मचाई धूम, बुक हो गई 50,000 से ज्यादा गाड़ियां! 75% लोगों ने चुना ये वेरिएंट

Hyundai Exter में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 26 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है, यानी ये सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे. इतना ही नहीं, इस एसयूवी में 20 ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जिनको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में पहली बार दिया गया है.

Hyundai Exter Hyundai Exter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

हुंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर Hyundai Exter को लॉन्च किया था. कम कीमत... बेहतर माइलेज और जबरदस्त फीचर्स से लैस इस SUV ने बाजार में आते ही इस किफायती एसयूवी ने लोगों के बीच ख़ासी लोकप्रियता हासिल कर ली है. हुंडई ने घोषणा की है कि, अब तक इस SUV के 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई है. हुंडई ने Exter को बीते 10 जुलाई को महज 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, इस एसयूवी को पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी पेश किया गया है. 

Advertisement

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरूण गर्ग ने कहा कि, "हुंडई एक्सटर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम काफी खुश हैं. इस एसयूवी ने  इंडस्ट्री में नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं, ग्राहकों ने इस एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं, सेफ्टी फीचर्स को तरजीह दी है. इस एसयूवी के लॉन्च होने के महज 30 दिनों के भीतर ही 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई है. 

Hyundai EXTER को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें बेस EX से लेकर, 'S', 'SX', 'SX (O)' और SX (O) Connect शामिल हैं. इसकी कीमत 6.0 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है और इसमें CNG का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स केवल EX (O) वेरिएंट में ही दिए जा रहे हैं.

Advertisement

75 प्रतिशत लोगों ने चुना ये वेरिएंट: 

कंपनी का कहना है कि, Hyundai Exter के सनरूफ वाले वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, कुल बुकिंग में तकरीबन 75 प्रतिशत लोगों ने सनरूफ वाले वेरिएंट को चुना है. बता दें कि, Exter SX वेरिएंट से सनरूफ फीचर शुरू होता है, जिसकी कीमत 8.00 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है. ये वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी उपलब्ध है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस वेरिएंट में

Exter SX वेरिएंट के प्रमुख फीचर्स: 

  • सनरूफ (वॉयस इनेबल्ड)
  • 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ISOFIX माउंट (बच्चे के लिए सीट)
  • क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल में)
  • रियर डिफॉगर
  • शॉर्क-फिन एंटिना
  • पैडल शिफ्टर (केवल ऑटोमेटिक में)

Hyundai Exter का पावर और परफॉर्मेंस: 

Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

Advertisement
Hyundai Exter

बेस वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्स:  

Exter के बेस वेरिएंट में EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो, रियर हेडरेस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, LED टेल-लैंप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटों के लिए), कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म और कई अन्य फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. यानी ये सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं. बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Tata Punch से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement