Advertisement

Hyundai ने लॉन्च की ये सस्ती हैचबैक कार, देती है 27Km का माइलेज और कीमत है इतनी

Hyundai Grand i10 Nios को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया है. नए फेसलिफ्ट वेरिएंट में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाया है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Swift और Tata Tiago जैसी कारों को टक्कर देती है.

Hyundai Grand i10 Nios Hyundai Grand i10 Nios
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने आज इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती हैचबैक कार Grand i10 Nios के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. नए अपडेट और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इस कार की शुरुआती कीमत 5,68,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. कार की बुकिंग कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए की जा सकती है. 

Advertisement

नई Hyundai Grand i10 Nios में क्या है ख़ास:

हुंडई ने इस कार को अब पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है. इस कार के फ्रंट बंपर को ब्लैक ग्रिल, ट्राई-एरो शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) से सजाया गया है. इसके अलावा इसमें 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. कार के पीछे की तरफ कंपनी ने स्पोर्टी LED टेल-लाइट्स दी है.

ये कार अब पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, टील ब्लू और फेयरी रेड विकल्पों के साथ एक नया स्पार्क ग्रीन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. इसके केबिन में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. हालांकि नया ग्रे अपहोल्सट्री सीट्स और नए इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ फुटवेल लाइटिंग जरूर देखने को मिलती है. इसके अलावा इस कार का केबिन पहले जैसा ही है. 

Advertisement
Hyundai Grand i10 Nios facelift


इंजन क्षमता: 

Grand i10 Nios के फेसिलफ्ट मॉडल का इंजन मैकेनिज्म भी पहले जैसा ही है. कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 69hp हो जाता है. कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल से 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हटा दिया है, जो कि पहले आता था. 

कितना देती है: 

एक किफायती हैचबैक कार होने के नाते नई Grand i10 Nios से बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.7 किलोमीटर प्रतिलीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 27.3 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है. कंपनी का ये भी कहना है कि, ये इंजन आने वाले नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. 

Hyundai Grand i10 Nios के वेरिएंट्स और कीमत: 

Variant

Era

Magna

Sportz

Asta

1.2 Petrol MT

₹ 5,68,500

₹ 6,61,000

Advertisement

₹ 7,19,900

₹ 7,92,700

1.2 Petrol AMT

 

₹ 7,22,700

₹ 7,73,700

₹ 8,46,500

1.2 Petrol+CNG MT

 

₹ 7,56,000

₹ 8,11,400

 


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

Grand i10 Nios को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा शामिल हैं. इस कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर ख़ासा ध्यान दिया है. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ESC जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

  • स्मार्ट फ़ोन नेविगेशन के साथ 20.25 सेमी (8") टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो
  • क्रूज कंट्रोल
  • फास्ट यूएसबी चार्जर (टाइप-C)
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन के साथ स्मार्ट की (Key)
  • ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोलर (FATC)
  • स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (Apple CarPlay और Android Auto)
  • वॉयस रिकॉग्नाइजेशन
  • पिछली सीट पर AC वेंट
Hyundai Grand i10 Nios facelift

इन फीचर्स के चलते पिछले मॉडल से अलग हुई कार: 

नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कुछ नए और सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं. नई ग्रैंड आई10 नियॉस में साइड एयरबैग, कर्टन एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम - हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स, चाइल्ड सीट एंकर (ISOFIX) जैसे कुछ ख़ास फीचर्स मिलते हैं. 

रेगुलर फीचर के तौर पर इस कार में 8.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा टिएगो जैसी कारों को टक्कर देती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement