Advertisement

Hyundai Ioniq 5: इस इलेक्ट्रिक कार से चला पाएंगे टीवी और फ्रिज! साथ में मिलेगी 631Km की रेंज

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी के तौर पर 5 साल और 1.40 लाख किलोमीटर को भी शामिल किया गया है.

Hyundai Ioniq 5 Electric SUV Hyundai Ioniq 5 Electric SUV
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार मोटर से सजी इस एसयूवी को फिलहाल प्रदर्शित मात्र किया गया है और इसके साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान लॉन्च करेगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक इस एसयूवी को 1 लाख रुपये की राशि का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. Kona के बाद भारतीय बाजार में ये हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक वाहन है. 

Advertisement

कैसी है Hyundai Ioniq 5:

Ioniq 5 को कंपनी ने पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश किया था, इसके अलावा इसे 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड डिज़ाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिल चुका है। इसका एक्स्टीरियर काफी आकर्षक है और कंपनी को उम्मीद है कि ये ग्राहकों को पूरी तरह से पसंद आएगा. इसे शार्प लाइन, फ्लैट सरफेस और हाईली-रैंक्ड विंडस्क्रीन से सजाया गया है. इसमें दिए गए 20 इंच के अलॉय व्हील और टर्बाइन जैसे व्हील्स के डिज़ाइन इसके साइड लुक को बेहतर बनाते हैं. 

Hyundai Ioniq 5 Electric SUV

इंटीरियर और फीचर्स: 

हुंडई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल तीन रंगों में पेश कर रही है, जिसमें ग्रैविटी गोल्ड मैटे, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं. Ioniq 5 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक सपाट फर्श, फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंट्रल कंसोल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसके इंटीरियर में सस्टेंनेबल मैटीरियल और रिसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड के लिए बायो-पेंट का भी इस्तेमाल देखने को मिलता है. 

Advertisement


Ioniq 5 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले और ADAS जैस फीचर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा, इसमें 3.6kW के आउटपुट के साथ व्हीकल-टू-लोड फंक्शन भी मिलता है जो लैपटॉप, फोन और अन्य बिजली के उपकरणों को पावर-अप कर सकता है. एक्सटर्नल पावर आउटपुट के लिए इसमें दो पोर्ट दिए गए हैं, एक पीछे की सीटों के नीचे स्थित है और दूसरा चार्जिंग पोर्ट बाहर की तरफ दिया गया है. 

Hyundai Ioniq 5 Electric SUV


पावर और परफॉर्मेंस: 

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है, भारतीय बाजार में इसे 72.8 kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. जो कि सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI) तक की ड्राइविंग रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि, इस एसयूवी की बैटरी को 350 kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर की मदद से महज 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 

Ioniq 5 को कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 214 bhp की दमदार पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि एक बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी बेहतर है. इस V2L (व्हीकल-टू-लोड) तकनीक से भी लैस किया गया है, जिससे आप 3.6 kW तक की क्षमता के अन्य इलेक्ट्रिक होम अप्लाइंसेस को भी पावर दे सकते हैं. एक तरह से इस कार की बैटरी आपके लिए इन्वर्टर का काम करेगी. 

Advertisement
Hyundai Ioniq 5 Electric SUV


क्या होगी कीमत: 

अभी फिलहाल कंपनी ने इसे केवल प्रदर्शित मात्र किया है, इसलिए इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी आगामी ऑटो एक्सपो जो कि जनवरी महीने में अगले साल आयोजित होगा, इसी इवेंट में इसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी. चूकिं ये हुंडई का फ्लैगशिप मॉडल है तो इसकी कीमत उंची हो सकती है. हालांकि कंवनी स्थानीय स्तर पर इस एसयूवी को असेंबल कर के इसकी कीमत को कम से कम रखने की पूरी कोशिश कर रही है. बाजार में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मुख्य रूप से Volvo XC40 Recharge जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

सर्विस और वारंटी: 

हुंडई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी के तौर पर 5 साल और 1.40 लाख किलोमीटर को भी शामिल किया गया है. इस एसयूवी के बैटरी के लिए 8 साल और 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है. एसयूवी की डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर ही कंपनी की तरफ से फर्स्ट विजिट किया जाएगा, 3 साल का रोड साइड एसिस्टेंस (RSA) और हुंडई आईकेयर की भी सुविधा दी जा रही है. इस एसयूवी के साथ दो कॉम्प्लीमेंट्री चार्जर (3.3kW और 11kW) भी मिल रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement