Advertisement

Hyundai Venue: स्टाइलिश लुक... स्मार्ट फीचर्स! हुंडई ने लॉन्च किया वेन्यू का एडवेंचर एडिशन, कीमत है इतनी

Hyundai Venue कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी है. अब कंपनी ने इसके नए एडवेंचर एडिशन को लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन को कंपनी ने स्पोर्टी ट्रीटमेंट दिया है जिससे ये पहले से भी बेहतर दिखती है. इसके अलावा नए रेंजर खाकी कलर को भी इसमें शामिल किया गया है.

Hyundai Venue Adventure Edition Hyundai Venue Adventure Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

हुंडई ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Venue का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वेन्यू के इस नए एडवेंचर एडिशन में कंपनी ने एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए हैं जो इसे थोड़ा और स्पोर्टी बनाते हैं.

Advertisement

Hyundai Venue का नया एडवेंचर एडिशन कुल तीन वेरिएंट्स एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है. ये केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है. ऐसा ही ट्रीटमेंट कंपनी ने पूर्व में क्रेटा और अल्कज़ार में भी दिया था. इस एसयूवी को रेंजर खाकी कलर में पेश किया गया है. इसके अलावा मैकेनिकली इस एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Venue एडवेंचर एडिशन में क्या है ख़ास:

वेन्यू एडवेंचर एडिशन में अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, विंग मिरर्स और शार्क फिन एंटीना के लिए ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है. इसके दरवाजों पर अतिरिक्त साइड क्लैडिंग भी दी गई है और फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स को रेड कलर से फिनिश किया गया है. फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर एडिशन का लोगो मिलता है और ग्रिल पर हुंडई का लोगो भी ब्लैक आउट किया गया है.

Advertisement

रेगुलर वेन्यू पर देखी जाने वाली डुअल-टोन ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम के विपरीत केबिन को भी ब्लैक-आउट थीम से सजाया गया है. हालाँकि, कुछ सेज ग्रीन कलर के इंसर्ट भी हैं जो कुछ कंट्रास्ट बढ़ाते हैं. सीटों में सेज ग्रीन हाइलाइट्स के साथ एडवेंचर एडिशन-स्पेशल अपहोल्स्ट्री भी दी गई है. नए 3D मैट और स्पोर्टी दिखने वाले पैडल इसके केबिन को खूबसूरत बनाते हैं. हुंडई ने इसमें डुअल-कैमरा सेटअप के साथ डैशकैम भी दिया है.

एडवेंचर एडिशन के वेरिएंट्स और कीमत:

इंजन  ट्रांसमिशन ट्रिम कीमत (एक्स-शोरूम) 
Kappa 1.2 l MPi petrol मैनुअल S(O)+ 10,14 700 
  मैनुअल SX 11,21,200 
Kappa 1.0 l Turbo GDi petrol डीसीटी SX(O)  13,38,000 

पावर और परफॉर्मेंस: 

वेन्यू एडवेंचर एडिशन दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83hp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है जो 120hp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ध्यान दें कि एडवेंचर एडिशन किसी भी डीजल वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है.

कलर ऑप्शन:

रेंजर खाकी कलर के अलावा ये एडवेंचर एडिशन तीन मोनोटोन कलर्स में भी आता है. जिसमें एबीस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर शामिल हैं. इसके अलावा डुअल-टोन ऑप्शन में रेंजर खाकी के साथ ब्लैक रूफ, एडटलस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और टाइटन ग्रे के साथ ब्लैक रूफ की चॉइस मिलती है. डुअल-टोन ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement